Type Here to Get Search Results !

सेमरी जलाशय से 96 गांव के बारह हजार घरों में पहुंचेगा पानी बहनों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा: शिवराज सिंह चौहान

स्वयं के लिए जीना कोई जीना नहीं है जो दूसरों के लिए जीता है तभी उसका जीवन सार्थक होता है :मुख्यमंत्री श्री चौहान,

जिले के बम्होरी और सुल्तानगंज को तहसील बनाए जाने की कार्यवाही शुरू,

बेगमगंज, सिलवानी गैरतगंज और रायसेन नगरों के विकास के लिए पांच-पांच करोड़ रुपए की घोषणा,

बेगमगंज। जल निगम के माध्यम से 100 करोड़ की लागत से 96 गांव में 12 हजार घरों के 76 हजार लोगों को घर-घर पेयजल उपलब्ध कराने की योजना का शुभारंभ किया गया है ताकि बहिने पानी के लिए परेशान ना हो उन्हें हैंडपंप से मुक्ति देकर घर-घर टोटी से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। लाडली बहना योजना बहनों को राशि उपलब्ध कराना ही उद्देश्य नहीं है बल्कि उनके स्वाभिमान को ऊपर उठाना मकसद है ताकि लोग बहनों की अच्छी तरह इज्जत कर सकें।

उपस्थित जन समुदाय

उक्त उद्गार सीएम राइज स्कूल के मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही उन्होंने लाडली बहना  योजना 3000 तक पहुंचाने का यकीन दिलाया और बहनों के लिए लाडली आवास योजना के फॉर्म भरने का आह्वान किया।

संबोधित करते मुख्यमंत्री

जिले की बम्होरी और सुल्तानगंज को तहसील बनाने के साथ ही  बेगमगंज, सिलवानी, गैरतगंज और रायसेन नगरों के विकास के लिए पांच-पांच करोड़ रुपए स्वीकृत किए जाने की घोषणा की उन्होंने बेगमगंज में शानदार एडिटोरियम, बम्होरी और बेगमगंज में कन्या शालाओं के नए भवन के लिए समुचित राशि स्वीकृत करने की भी घोषणा की। 

शिलान्यास एवं लोकार्पण करते मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री चौहान सोमवार को  बेगमगंज में 100 करोड़ रुपए लागत की सेमरी जलाशय आधारित समूह नल-जल प्रदाय योजना का शुभारंभ सहित 153 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर  दीनदयाल अंत्योदय समिति के अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित थे।      इससे पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 100 करोड रुपए लागत की सेमरी जलाशय योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने लगभग 30 करोड रुपए लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और 25 करोड रुपए से अधिक राशि के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा राष्ट्रीय पशुधन मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, समूह बैंक लोन तथा प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना, लाड़ली बहना योजना, अंतर्गत अनेक हितग्राहियों को एक करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक राशि का हितलाभ वितरण भी किया गया।  

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों के बिजली के बड़े बिल माफ कर दिए गए है और अब 100 यूनिट के 100 रुपया बिल भी आएगा। उन्होंने कहा कि कोई गरीब अब बिना घर की जमीन के नही रहेगा और जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल नहीं है उन्हे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के आवेदन लेने का काम चालू है।

मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुआ बापू के प्रिय भजन वैष्णव जन का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके जीवन की सार्थकता भी जनता की सेवा और उनके दुख दर्द दूर करके भगवान की पूजा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 9 करोड़ जनता उनकी भगवान है और उनके जीवन की सार्थकता इनका कल्याण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी नही सोच सकता था कि लाडली बहना जैसी योजना भी मूर्त रूप ले सकती है। उन्होंने कहा कि इस योजना में पैसा से ज्यादा बहनों को मान सम्मान और इज्ज़त  मिले इसलिए योजना लागू की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने बहनों को बच्चो की इच्छाएं और अन्य छोटी-छोटी जरूरत के लिए पैसों की कमी से मजबूर होते देखा है। उन्होंने कहा कि अभी 1250 रुपए राशि की है और इस माह चार अक्टूबर को ही राशि डाली जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे सरकार नहीं परिवार चलाते है और बच्चों के मामा के साथ वे बहनों और भाइयों के भाई भी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वहायता समूह, आजीविका और लाड़ली बहने संगठित हों। उन्होंने फिर दोहराया कि वे बहनों की मासिक आमदनी 10 हजार रुपए करके ही रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में योजनाओं को बंद करने और हमेशा धन की कमी का रोना रोने वाली बात कहते हुए कहा कि उनकी सरकार में धन की कोई कमी नहीं है और हर तरह के विकास कार्यों के साथ जनकल्याण की योजनाएं भी चल रही है। उन्होंने कहा कि बच्चो में पढ़ाई के प्रति रुचि और प्रतियोगिता बढ़ाने के लिए ही मुफ्त साइकिल, स्कूटी, लैपटाप जैसी योजनाओं के साथ ही मेडिकल, आईआईएम जैसी पढ़ाई की मेधावी विद्यार्थियों की फीस सरकार भरती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जनता की सेवा करने वाली सरकार है और किसान, युवाओं सहित हर वर्ग के कल्याण में लगी है। मुख्यमंत्री ने किसान सम्मान और किसान कल्याण निधि के रूप में मिलने वाली 6-6 हजार की राशि का उल्लेख करते हुए कहा कि एक-एक परिवार को एक लाख रुपए की सहायता विभिन्न योजनाओं से मिल जाती है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए एक लाख सरकारी नोकरियों के अलावा स्वरोजगार योजनाओ तथा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना से काम धंधे से जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह की कार्यप्रणाली की तारीफ करते हुए उन्हें आदर्श विधायक बताया। और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की जमकर तारीफ की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान निर्धारित समय पर ही पहुंचे और सबसे पहले कन्या पूजन, बहनों की पैर धुलाई के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण  कर दीप प्रज्वलन उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत की। विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत मंत्री प्रभुराम चौधरी सहित मंचासीन नपा अध्यक्ष संदीप लोधी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू साहित्य अन्य गणमान्य जनों ने मुख्यमंत्री का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह देकर  सम्मानित किया।

कार्यक्रम के शुरू में केबीनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सिलवानी विधायक  रामपाल सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि बेगमगंज में विकास की सवर्णनिम गाथा लिखी गई है और इस सबका श्रेय मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान को है। आज भी मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लगभग 100 करोड़ रू लागत की सेमरी जलाशय आधारित समूह नल-जल प्रदाय योजना की सौगात दी है। इस योजना में बेगमगंज क्षेत्र के 46 ग्रामों और गैरतगंज क्षेत्र के 49 ग्रामों कुल 95 ग्रामों के 12061 परिवारों को प्रतिदिन स्वच्छ जल मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान का विधायक श्री सिंह ने क्षेत्र को दी गई विकास सौगातों के लिए नागरिकों की ओर से आभार भी व्यक्त किया। 

नगर पालिका परिषद ने शहर के विकास के लिए मांग पत्र सौंपा तो वहीं अन्य संगठन ने भी ज्ञापन प्रस्तुत किए महिलाओं ने भी अपनी मांगों के आवेदन मुख्यमंत्री को सौंपे, मुख्यमंत्री ने उपस्थित भैया बहनों से अगली बार सरकार बनवाने और विधायक रामपाल सिंह को जिताने का वचन लिया उपस्थित महिला पुरुषों ने दोनों हाथ उठाकर मुट्ठी बांधकर वचन दिया कि सरकार बनवाने और विधायक रामपाल सिंह को जिताने में रात दिन एक कर देंगे।

महिलाएं अपने हाथों में उन्हें 450 रुपए का सिलेंडर प्रदान करने और लाडली बहना योजना शुरू करने पर आभार की तख्तियां  लिए हुए लहराती नजर आईं।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.