मुंबई। कॉफी विद करण सीजन 8 के दूसरे एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो चुका है। इस एपिसोड में सनी देओल अपने भाई बॉबी देओल के साथ काउच पर नजर आएंगे।
वीडियो की शुरुआत में जहां करण दोनों भाईयों को स्टैडिंग ओवेशन देते हैं तो वहीं सनी देओल को गदर-2 की सफलता पर चिढ़ाते भी हैं। इस दौरान करण ने दोनों भाईयों से फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में उनके पिता धर्मेंद्र के फेमस किसिंग सीन पर भी बात की।
जब करण ने सनी से पूछा कि इस पर उनका रिएक्शन क्या था तो सनी ने कहा- ‘पापा जो चाहे वो कर सकते हैं और उससे बच भी सकते हैं।’ अंत में करण ने सनी को लेकर कहा कि, ‘कौन जानता था कि एक आदमी जो एक पूरे देश को हैंडपंप से तहस-नहस कर सकता है उसे टेडी बेयर पसंद हैं?’