Type Here to Get Search Results !

पाकिस्तान ने भारत में पहली बार वर्ल्ड कप मैच जीता, नीदरलैंड को 81 रन से हराया

हैदराबाद । वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रन से हरा दिया है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। पाकिस्तान टीम 49 ओवर में 286 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में डच टीम 41 ओवर में 205 रन ही बना सकी।

पाकिस्तान टीम ने भारत में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का कोई मुकाबला जीता। इससे पहले 1996 और 2011 में टीम ने भारत में 2 वर्ल्ड कप मैच खेले थे, दोनों में उन्हें हार मिली थी।

पाकिस्तान से पहली पारी में सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने 68-68 रन की पारी खेली। जबकि दूसरी पारी में हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। हसन अली को 2 विकेट मिले। फिफ्टी बनाने वाले सऊद प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.