Type Here to Get Search Results !

फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने चेकिंग के दौरान दो मामलों में कार से 6 लाख छब्बीस हजार की राशि जप्त की

कर से 50000 से अधिक राशि जप्त करते हुए

बेगमगंज। विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के बाद जहां क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है वहीं चेकिंग अभियान भी तेजी से एफएस टीम द्वारा किया जा रहा है जिसके चलते रात्रि में फ्लाइंग स्क्वाड टू  द्वारा चेकिंग के दौरान टवेरा गाड़ी से तीन लाख छब्बीस हजार की राशि जप्त की है। वही दूसरा मामला बमोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने आए जहां तीन लाख रुपए जप्त किए गए हैं इसके बारे में संबंधितो द्वारा कोई विधिवत दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए हैं।

आपको बता दें कि  फ्लाइंग स्क्वाड 2 में शामिल नायब तहसीलदार दिलीप कुमार द्विवेदी और उपनिरीक्षक केशव शर्मा द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। सुल्तानगंज के करीब मनीष जैन पुत्र  शील चंद्र जैन निवासी विश्वभारती स्कूल के पास तुलसीनगर वार्ड सागर  टवेरा कार  क्रमांक MP 15 बीए 0751 से सागर से सिलवानी जारहे थे। फ्लाइंग स्क्वाड टीम के द्वारा चेकिंग करने पर कार की तलाशी में तीन लाख छब्बीस हजार रुपए की राशि मिलने पर मनीष जैन से पूछताछ की गई लेकिन वह राशि के संबंध में कोई विधिवत रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं कर पाए जिससे उक्त राशि को जब्त किया जाकर कार्रवाई की गई है। वह दूसरी घटना बम्होरी थाना अंतर्गत सामने आई है जिसमें तीन लाख जप्त किए गए हैं।

जप्त की गई नगदी की जानकारी जिला निर्वाचन  एवं रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय के साथ ही डिस्ट्रिक्ट ग्रीवेंस कमेटी दी गई है।

आदर्श आचार संहिता के चलते अनाधिकृत बैनर पोस्टर हटाए गए हैं दीवारों पर लिखे हुए योजनाओं या नेताओं के स्लोगन पुतवाए गए हैं। 144 जाप्ता फौजदारी का पालन कराया जा रहा है। इस संबंध में सिलवानी विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम सौरभ मिश्रा का कहना है कि कोई भी व्यक्ति पचास हजार रुपए से ज्यादा नहीं ले जा सकता, यदि वह अधिक राशि ले जा रहा है तो उसे विधिवत्त दस्तावेज प्रस्तुत करना होंगे दोनों ही मामलों में जांच की जा रही है यदि विधिवत दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए तो कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.