मुंबई। कंगना रनोट की फिल्म तेजस बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। फिल्म ने रविवार को 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया। तीन दिनों में इसकी टोटल कमाई 3.80 करोड़ रुपए है। विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म '12th फेल' कंगना की तेजस से अच्छा परफॉर्म कर रही है। रविवार को फिल्म ने 3.12 करोड़ रुपए की कमाई की।
इसने तीन दिनों में 6.74 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म को लेकर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंगना के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। तेजस का प्रदर्शन तो निराशाजनक है ही। उनकी पिछली पांच फिल्मों का हाल भी ऐसा ही रहा है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पैसे कमाने के लिए तरस रही हैं। कंगना को तेजस से काफी उम्मीदें थीं, हालांकि यह भी फिल्म दर्शकों को थिएटर्स में लाने में नाकाम साबित हो रही है।