तहसीलदार ने जप्त किए 2 डम्फर
मुंगावली। नेशनल हाईवे 346ए का निर्माण करने वाले ठेकेदार द्वारा अवैध उत्खनन कर हाईव निर्माण में मिट्टी डाली जा रही थी सूचना पर तहसीलदार ने अवैध उत्खनन कर रहे दो डंपरों को जप्त किया है आपको बता दें कि नेशनल हाईवे 346ए का निर्माण कार्य वर्तमान में जारी है हाईवे की ऊंचाई बढ़ाने के लिए नीचे मिट्टी डाली जा रही है प्रशासन द्वारा मिट्टी उठाने के लिए स्थान भी चयनित कर ठेकेदार को अनुमति प्रदान की गई है लेकिन ठेकेदार द्वारा जगह-जगह चिन्हित स्थानो के अलावा कई जगह से अवैध उत्खनन कर हाईवे निर्माण किया जा रहा है मंगलवार को भी अवैध उत्खनन कर चिन्हित स्थान की जगह दूसरी जगह से मिट्टी उठाने का काम ठेकेदार कर रहा था इसके बाद तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर दो डंपरों जिनका क्रमांक सीजी 06 जी डब्लू 4007, सीजी 06 जी डब्लू 4006 को मौके से जप्त कर पुलिस सुरक्षा में थाने में रखवाया गया है नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य लगातार जारी है लेकिन ठेकेदार द्वारा कई जगह अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिसको लेकर यह कार्यवाही देखने को मिली है तहसीलदार दीपक यादव का कहना है कि ठेकेदार द्वारा चिन्हित स्थानों की जगह दूसरी जगह से अवैध उत्खनन किया जा रहा था जिसके चलते डंफरों को पकड़ा गया है और पुलिस सुरक्षा में थाने में रखवाया गया है डंपरों के कागज मंगवाए गए हैं जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।