Type Here to Get Search Results !

शारदीय नवरात्र महोत्सव का पर्व शुरू , नगर में 30 स्थानों पर हुई माँ जगदम्बे की स्थापना"

बेगमगंज। नगर में 30 प्रमुख स्थानों सहित ग्रामीण अंचल के प्रायः सभी गांव में मां जगदंबे की स्थापना विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ की गई है।

श्री नवदुर्गा की मूर्तियां ले जाते हुए

श्रद्धालुओं द्वारा सुबह से ही मूर्ति कलाकारों के यहां से देवी मां की प्रतिमाओं को जयकरो व ढोल -ताशों एवं जुलूस के रूप में ले जाते हुए देखा गया। आसपास के ग्रामीण अंचल से श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रालियों में दुर्गा जी की प्रतिमाएं स्थापना के लिए ले गए हैं , जबकि नगर के प्रमुख झांकी स्थलों पर श्रीनवदुर्गा उत्सव समितियों के द्वारा बाहर से बड़ी-बड़ी मूर्तयां बुलवाई गई है ।

वहीं विभिन्न देवी मंदिरों में आकर्षक विद्युत साज साज की गई है।  अलसुबह से प्रसिद्ध देवी माता मंदिर खिरिया नारायण दास टेकरी पर सबसे ज्यादा आकर्षक साजसज्जा मंदिर समिति द्वारा की गई है क्योंकि इस स्थान पर नगर की सबसे ज्यादा श्रद्धालु पूजा -अर्चना व जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं ।

नगर पालिका परिषद द्वारा सभी मंदिरों एवं  श्री नवदुर्गा स्थापना स्थलों के इर्द-गिर्द सहित प्रमुख मार्गों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया ।

एसडीएम सौरभ मिश्रा ने बताया कि प्रशासन द्वारा विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को अनवरत विद्युत सप्लाई जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। नगरपालिका को विशेष साफ सफाई एवं जल सप्लाई रखने ओर इसके अतिरिक्त पुलिस प्रशासन को कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के साथ आसामाजिकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को भी कहा गया है। प्रत्येक झांकी पर श्रीनवदुर्गा उत्सव समिति के दो- दो सदस्य सहित एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी रात में लगाई गई है ताकि सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा सके ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.