भोपल। आमला के नवागत टी आई सत्यप्रकाश सक्सेना की कुशल कार्यप्रणाली से लाखों की चोरी पकड़ी गई। शातिर अपराधी को पकड़कर चोरी का सामान भी बरामद करने में कामयाबी हासिल हुई।कुछ दिनों पूर्व रेल्वे कालोनी आमला में रेलकर्मी सुबोध कुमार के रेल्वे आवास पर चोरी की घटना हुई।सूचना मिलते ही आमला टी आई सत्यप्रकाश सक्सेना तत्काल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।24 घण्टे में ही इस चोरी का सुराग मिल गया।आज मामले का खुलासा करते हुए टी आई सत्यप्रकाश सक्सेना ने पत्रकारों को अवगत कराते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक बैतूल सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी तथा एसडीओपी मुलताई सुरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस थाना आमला द्वारा एक शातिर नकबजन चोर उमेश विश्वकर्मा उर्फ मिर्ची पिता नान्हूलाल उम्र 33 साल निवासी सारणी जिला बैतूल हाल निवासी ग्राम चूड़ाबोह थाना लावाघोघरी जिला छिंदवाड़ा को गिरफ्तार कर दिनांक 26.09.23 की रात रेल्वे कालोनी में हुई नकबजनी की घटना में चोरी किये गए सोने चांदी के समस्त जेवरात कीमत करीब एक लाख रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।आरोपी उमेश उर्फ मिर्ची को मुखबिर की सूचना पर आज दिनाँक 01:10:2023 को प्रात 07:00 बजे 65 लीटर कच्ची शराब कीमत करीब 6500 रुपये, मोटरसाइकल क्रमांक MP28MQ9781 से अवैध रूप से विक्रय करने के लिए परिवहन करते हुये रतेड़ा रोड आमला पर पकड़ा गया। आरोपी उमेश उर्फ मिश्री से अवैध कच्ची शराब जप्त करने के बाद उसका आपराधिक रिकार्ड देखा गया तो उसके उपर नकबजनी का 01 अपराध थाना आमला में तथा 05 अपराध थाना सारणी में होना पता चले। आरोपी के शातिर नकबजन होने के कारण उससे थाना आमला ने दर्ज नकबजनी के अनसुलझे अपराधों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी उमेश उर्फ मिची द्वारा दिनाँक 26.09. 23 की रात रेल्वे कर्मचारी सुबोध कुमार के परिवार के रात्रि 08 बजे गणपति झाकी में आरती के लिये जाने के दौरान ताला लगे घर में ताला तोड़कर की गई सोने चांदी के जेवरो की चोरी की वारदात को कबूल किया एवं आरोपी से चोरी में गए सोने चांदी के गहने कीमत करीब एक लाख रूपये बरामद किये गये है आरोपी ने बताया कि यह ट्रेन से आकर कालोनियों में स्थापित गणपति झाकी में आरती के समय लोगों के घरो के ताले की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी उमेश उर्फ मिर्ची को थाना आमला मे वर्ष 2019 में भी एक नकबजनी की वारदात में गिरफ्तार किया गया था। इस पर थाना सारणी में नकबजनी के 05 प्रकरण सहित कुल 07 अपराध तथा थाना पथरोटा में 1 हत्या का आरोप पंजीबद्ध है। अन्य थाना में भी इस शातिर अपराधी के विरुद्ध दर्ज अपराध की जानकारी ली जा रही है। उक्त प्रकरण में थाना आमला से सउनि रामेश्वर सिंह ठाकुर, प्रआ 86 इश्तियाक, अली आर,395 नागेंद्र सिंह, आर. 303 दुर्गेश आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
उल्लेखनीय है कि आमला टी आई सक्सेना की श्रेष्ठ कार्यप्रणाली से शातिर नकबजनी अपराधी को न केवल गिरप्तार किया गया बल्कि चोरी का माल भी बरामद किया है।