मुंबई। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्वालिफाई करना 2019 की वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड के लिए मुश्किल नजर आ रहा है। क्योंकि टूर्नामेंट के लिए 8 टीमें भारत में जारी वनडे वर्ल्ड कप के पॉइंट्स टेबल से ही क्वालिफाई करेंगी।
वर्ल्ड कप में लीग स्टेज खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में जो टीमें टॉप-7 में रहेंगी, वह पाकिस्तानी की मेजबानी में टूर्नामेंट खेलेंगी। पाकिस्तान मेजबान होने के कारण पहले से क्वालिफाई कर चुका है। इंग्लैंड के लिए हालात इसलिए खराब हैं क्योंकि टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर हैं। न्यूज वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक, ICC ने बताया है कि 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल होने वालीं 8 टीमें इसी वर्ल्ड कप से तय होंगी। 8 टीमों का टूर्नामेंट जून 2025 के दौरान पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा।