बेगमगंज। वर्ष 2014 से फरार लूट का ईनामी एवं 2 नफर स्थाई वारंटी आरोपी विट्टू यादव " पिता शिवदयाल यादव निवासी जरूआखेडा जिला सागर को सुलतानगंज पुलिस ने छुरी रखे मोदकपुर तिगड्डा से पकड़ना में सफलता हासिल की है।
आपको बता दें कि 9 नवंबर 14 को फरियादी जितेन्द्र जैन पिता रतनचंद जैन उम्र 35 साल निवासी होली चौक सिलवानी ने रिपोर्ट किया कि सुल्तानंगज गैस ऐजेसी से रात्रि में अज्ञात आरोपियों द्वारा गैस के 108 सिलेण्डर 136 रेगुलेटर एक बैटरी एक तौलकांटा कुल कीमती दो लाख 95 हजार रुपए की चोरी कर ले गये रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया दौराने विवेचना आरोपी मुकेश गुप्ता पिता महादेव गुप्ता हीरालाल पिता कुदनलाल अहिरवार, मनोज यादव पिता खिलान यादव को गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 394 भादवि का इजाफा किया गया एव आरोपियों के कब्जे से सिलेण्डर जप्त किए गए थे। प्रकरण में बिट्टू यादव पिता शिवदयाल यादव लगातार फरार चल रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल द्वारा एक हजार रुपए का इनाम उदघोषित किया था। वर्तमान में विधानसभा चुनाव के दौरान फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर अधिक से अधिक स्थाई फरारी व गिरफ्तारी वारंट तामीली हेतु पुलिस अधीक्षक रायसेन विकास कुमार सहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे, एसडीओपी अनिल सिंह मौर्य के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की जिसमें तत्कालीन थाना प्रभारी उनि श्यामराज सिंह, गोविद, आर. गजेन्द्र को इनामी फरारी बादमाश की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया, भीम द्वारा मुखबिरों की सहायता ली गई इस दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर फरारी वारंटी बिट्टु यादव पिता शिवदयाल यादव को मोदकपुर तिगडा पर छुरी के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अन्य मामलो में पूछताछ की जा रही है।