Type Here to Get Search Results !

विद्यार्थी जी की 133वीं जन्म जयंती पर पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न

पत्रकारों की कलम को अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की तरह सच लिखना - बृजेन्द्र सिंह यादव

मुंगावली /अशोक नगर ।  मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मैं जिस विधानसभा से आता हूं वह मुंगावली गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम से जानी जाती है यह मेरा सौभाग्य है अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी निडर निर्भीक पत्रकार थे जिन्होंने अंग्रेजों के शासनकाल में भी निडर्ता से जो सच्चाई थी वह सच्चाई छापी विद्यार्थी जी मुंगावली में उनकी प्रतिमा के साथ गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम से हमने एक पार्क ओर  महाविद्यालय भी विद्यार्थी जी के नाम  है पत्रकार जो भी लिखता है वह सच लिखता है उसकी कलम से सच्चाई लिखी जाती है मैं केवल इतना कहना चाहूंगा पत्रकार साथियों जैसे हमारे अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी थे जिस तरह से उनकी कलम सच लिखती थी उस तरह आपकी भी कलम चलनी चाहिए सच-सच होता है झूठ झूठ होता है उक्त विचार लोक स्वाथ्य मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह ने गणेश शंकर विद्यार्थी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर हुए कहे। 

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई मुंगावली के तत्वाधान में अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी के जन्मदिवस 26 नवंबर 2023 को पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया पत्रकार सम्मेलन में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष विकास सोनी की अध्यक्षता में मुख्यातिथि प्रदेश संयुक्त सचिव साथी अशोक शर्मा विशिष्ट अतिथि संभागीय उपाध्यक्ष नरेंद्र दुबे संभागीय सचिब सचिन शर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन जिला महा सचिब कुमार संभव ने किया । विद्यार्थी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सचिन शर्मा द्वारा बताया कि विद्यार्थी जी के आचरण और उनके जीवन पर हम पत्रकार लोग बात करते हैं जो उनकी पत्रकारिता थीं बो आज के समय में मूल सिद्धांतों से भटक गई है मेरा आप सभी लोगों से आग्रह है कि पत्रकारिता कर रहें है तो पत्रकारिता का एक मतलब होता था सामाजिक सरोकार और जनहित के मुद्दों को शासन या प्रशासन की योजनाएं जो दिखा सकें पत्रकारिता वर्तमान परिवेश में ऐसी पत्रकारिता रह गई है जो मुद्दों से हटते हुए सिर्फ एक सूचनात्मक तंत्र रह गई है पहले कहीं ऐसे मुद्दों पर पत्रकारिता होती थी जो आज की पत्रकारिता से मुद्दों से नदारत होती जा रही हैं विशुध्द रूप से पत्रकारिता करे यही हम सभी की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि रहगी । संयुक्त सचिव अशोक शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश श्रमजीबी पत्रकार संघ ट्रेड यूनियन में पंजीकृत प्रदेश का सबसे बड़ा  संगठन है आदरणीय शलभ भदौरिया जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश  श्रमजीबी पत्रकार संघ ने पूरे प्रदेश में कार्य करता है दद्दा के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय अधिमान्यता शुरू कराई है समय समय पर हम सरकार से पत्रकारों के हितों में मांग करते है जिसको सरकार ने पूरा किया है हम सरकार का भी धन्यबाद ज्ञापित करते है । विकास सोनी ने कहा कि श्रमजीबी पत्रकार संघ जिले का एक मात्र संगठन है जो जिला स्तर पर इतनी संख्या में सदस्य है और जिले के पत्रकारों की स्थानीय समस्याओं पर समय समय पर संगठित होकर प्रशासान को  ज्ञापन सोपते है । कार्यक्रम में कु रेखा नामदेव शेलेन्द्र शर्मा गणेश सोनी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्यामलाल ग्वाल, दादा मूलचंद राय, ब्लॉक अध्यक्ष चन्देरी उमेश श्रोत्रिय, ईसागढ़ अध्यक्ष पुनीत श्रीवास्तव, मुंगवली ब्लाॅक अध्यक्ष भानु प्रताप दांगी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेश ग्वाल, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष मोदी, गणेश सोनी गणेश मेमोरियल ट्रस्ट के संयोजक मंचासीन रहे। इस अवसर पर सभी अतिथियों को शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह एवम जिले भर से आये पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया अंत मे आभार ब्लॉक अध्यक्ष भानु दांगी ने अभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.