Type Here to Get Search Results !

सिलवानी विधानसभा निर्वाचन हेतु 10 अभ्यर्थियों ने जमा किए नाम निर्देशन पत्र


बेगमगंज। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 143-सिलवानी के लिए कुल दस अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को प्राप्त हुए हैं जिनमें भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी  रामपाल सिंह निवासी रामनगर बेगमगंज, इण्डियन नेशनल कॉग्रेस के अभ्यर्थी  देवेन्द्र पटेल निवासी ग्राम खानपुर पोस्ट पलोहा तहसील बेगमगंज, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अभ्यर्थी मो. तलत खान निवासी वार्ड न.-8 रायसेन, निर्दलीय अभ्यर्थियों में हरीबाबू धाकड़ निवासी वार्ड 4 साकेत नगर बरेली,  मुईन उद्दीन निवासी वार्ड 13 इस्लामपुरा उदयपुरा,  ठा. प्रदीप सिंह निवासी ग्राम अकोला तहसील सोहागपुर जिला होशंगाबाद,  किरार कल्याण सिंह चौधरी निवासी ग्राम भोडिया तहसील बरेली,  मनोज निवासी ग्राम गैरतपुर तहसील गैरतगंज, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी  नरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम गोरखा तहसील बेगमगंज तथा निर्दलीय अभ्यर्थी  देवेन्द्र निवासी ग्राम सिंगपुरा तहसील मंहगवां जिला भिण्ड शामिल हैं।

रिटर्निंग ऑफिसर सौरभ मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की नाम निर्देशन फॉर्मो की जांच और नाम वापसी के बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.