भोपाल। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 1 नवम्बर को मनाया जायेगा। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम,राष्ट्र-गान "जन गण मन" एवं मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन 11 बजे मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में होगा। इस अवसर पर संस्कृति विभाग की टीम द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी जायेगी ।
इसमें मंत्रालय, सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं विभागाध्यक्षों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।