भोपाल। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं ब्रिटिश उप उच्चायुक्त एवं मंत्री सुश्री क्रिस्टीना स्कॉट के मुख्य आतिथ्य में मनरेगा कार्यक्रमों के लिए जलवायु सूचना सेवा (CIS) टूल- U-CRISP Universal Climate Resilience Information System and Planning Tool का मेपकास्ट परिसर में लोकार्पण हुआ। मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एण्नवायरनमेंट एण्ड डेव्हलपमेंट के सहयोग से भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत यह टूल विकसित किया गया है।
मंत्री श्री सखलेचा ने बताया कि इस टूल के माध्यम से इकोसिस्टम एवं जलवायु परिस्थितियों को समझने में सहायता मिलेगी। क्लाइमेट चेंज को लेकर हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। इस टूल के माध्यम से ग्रामों को जोड़ा जायेगा, जिससे प्राप्त सूचना का लाभ ग्रामों को मिल पाएगा। साथ ही इकोसिस्टम नेचर को समझने में इस टूल से सहायता मिल सकती है। श्री सखलेचा ने कहा कि विश्व के सभी देशों की समस्याओं के सभी को मिलकर समाधान निकालने होंगे। तेजी से हो रहे टेक्नोलॉजिकल चेंज से अर्बन एवं रूरल एरिया में जो अंतर आया है उसे समझ कर कार्य करना होगा।
मंत्री एवं ब्रिटिश उप उच्चायुक्त सुश्री क्रिस्टीना स्कॉट ने कहा कि तकनीकी ही सभी समस्याओं का उत्तर है। भारत एवं ब्रिटेन के बीच विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को बढ़ाने के लिए हाल ही में हुए अनुबंधों का दोनों देशों को फायदा मिलेगा। अगले सप्ताह भारत में होने वाली जी 20 समूह की बैठक में भारतीय प्रधानमंत्री एवं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के बीच होने वाली बैठक में विज्ञान एवं तकनीकी से जुड़े विषयों में आपसी सहयोग से साझा कार्यक्रमों के लिए सहमति बनेगी।