Type Here to Get Search Results !

कुशवाहा समाज ने धूमधाम से मनाई लवकुश जयंती, निकाली शोभा यात्रा

कुशवाहा विकास मंच के तत्वावधान में मनाई गई श्री लव कुश जयंती ।

बेगमगंज। भगवान श्री लव कुश जन्मोत्सव कुशवाहा समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया । श्री लवकुश जन्मोत्सव कार्यक्रम के अध्यक्ष महेंद्र सिंह कुशवाहा एवं कुशवाहा विकास मंच के तहसील अध्यक्ष विनोद कुशवाहा तथा युवा मंच के अध्यक्ष आकाश कुशवाहा के नेतृत्व में संपन्न कार्यक्रम में नगर सहित ग्रामीण अंचल से आए सैकड़ों स्वजातिए बन्धुओं ने भाग लिया ।

सर्वप्रथम माला फाटक स्थित भगवान श्री लव कुश मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया । जिसमें क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी नगर मंडल अध्यक्ष कमल सिंह साहू का समाज बंधुओ ने पगड़ी बांधकर स्वागत किया ।

भगवान श्री लव कुश की विशाल  शोभायात्रा माला फाटक से प्रारंभ होकर डीजे, बैंड बाजे एवं अखाड़ों के प्रदर्शन के साथ नगर के मुख्य मार्गो महादेवपुरा किला कबीट चौराहा गांधी बाजार, गर्ल्स स्कूल रोड नया बस स्टैंड पुराना स्टैंड से होती हुई कार्यक्रम स्थल श्री लव कुश मांगलिक भवन लखेरापुरा पहुंची। जहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाकर समाज सहित नगर के प्रतिष्ठित लोगों का सम्मान किया गया। शोभा यात्रा का विभिन्न स्थानों पर सर्व समाज द्वारा स्वागत किया गया वहीं कई स्थानों पर ठंडे पेयजल की व्यवस्था की गई।

शोभा यात्रा में विशेष रूप से मौजूद युवा कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष राहुल कुशवाहा , राजकुमार कुशवाहा  , मुकुल कुशवाहा , मनीष कुशवाहा , बलवंत सिंह कुशवाहा ,पार्षद प्रतिनिधि संदीप विश्वकर्मा , संजय राय , प्रकाश पटेल , कैलाश रजक,  गौरव तिवारी  , सोमिल यादव  ,हर्ष गुप्ता  , प्रदीप कारोलिया , गगन नेमा एवं पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल के निवास स्थान के सामने सहित जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्य वर्षा एवं आरती उतारकर अभिवादन किया गया।

पुराना बस स्टैंड पर सद्भावना की मिसाल कायम करते हुए नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुजाहिद अहमद द्वारा पेयजल वितरण की व्यवस्था की गई थी।

श्री लव कुश मांगलिक भवन पहुंचकर शोभा यात्रा भव्य कार्यक्रम में बदल गई । अवसर पर समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा अपने-अपने संबोधन में समाज को कुरीतियों से बचाने एवं बदलते परिवेश में समाज को एक जुटता की आवश्यकता पर जोर देते हुए अपने परंपरागत सब्जी एवं कृषि  के धंधे को आधुनिक ढंग से विकसित करते हुए आर्थिक रूप से मजबूत होने की आवश्यकता बताते हुए , अगली पीढ़ी को उच्च शिक्षित कर  उच्च पदों पर पहुंचाने के लिए आव्हान किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.