अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पटवारी धरना देते हुए । |
बेगमगंज। विभिन्न मांगो को लेकर चल रही पटवारियों की हड़ताल के कारण जहां एक और किसान परेशान है वहीं आमजन भी परेशान हो रहे हैं उनके छोटे-छोटे कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं। तहसील कार्यालय के कई कार्य ठप हो गए हैं। यदि हड़ताल इसी तरह जारी रही तो हाहाकार मचना तय है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर प्रदेश भर के पटवारी 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। तब से लेकर अब तक पटवारियों की हड़ताल लगातार जारी है। पटवारी इस बार आर पार की लड़ाई के मूड में हड़ताल पर डटे हुए हैं ।
पटवारियों की हड़ताल को लेकर परेशान किसानों सहित आमजन भी राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों को लेकर तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।
पटवारी संघ के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों के संदर्भ में जैसे कि वेतनमान का 20 वर्षों से पुनरीक्षण नहीं किया गया उसे किए जाने , वेतनमान बढ़ाने , यात्रा भत्ता ₹300 के स्थान पर 3000 एवं मकान भाड़ा 258 रुपए के स्थान पर 5000 करने सहित अन्य कार्य भत्ता जो की अन्य प्रदेशों में दिया जाता है की मांग कर रहे हैं। पटवारी 56 विभागों के कार्यों को करते हैं इसलिए उन्हें भी दूसरे प्रदेशों के सामान कार्य भत्ता 3500 दिया जाने आदि की मांगों को लेकर हड़ताल जारी है।
पटवारी संघ के अध्यक्ष मनीष चौरसिया का कहना है कि राजस्व निरीक्षक , नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार का वेतनमान तीन बार पुनराक्षित होकर बढ़ाया जा चुका है लेकिन सरकार राजस्व विभाग में सबसे ज्यादा कार्य करने वाले अमले पर ध्यान नहीं दे रही है । जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी ।