Type Here to Get Search Results !

वकीलों ने सदाबहार नगमें सुनाकर समा बांधा- सीनियर वकीलों का हुआ सममान

भोपाल।  दिन भर अदालत में फाईलों में  उलझे हुए जिरह और दली लें पेश करने वाले वकीलों का  राजधानीवासियों को शनिवार को एक अलग ही रुप देखने को मिला। मौका था सरदार वल्लभ  पटेल पालिटेक्निक कॉलेज के सभागार में आयोजित सममान समारोह और संगीतमय संध्या का।  शुरुआत करन सिंह शाक्य ने सरस्वती वंदना के साथ की। इसके बाद किरण गहलोत ने रहें ना रहें हम महका करेंगे बनके कली गाने को सुनाया तो सभागार तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा।  अनिल जैवार अन्नू ने दिल में हो तुम आखों में तुम  गाने को सुनाकर  उपस्थित  श्रोतागण  को   तालियां  बजाने  पर  मजबूर  कर  दिया।   उमेश शिरोमणि द्विवेदी ने किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार  सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साबिर  सिददीकी ,   विभा श्रीवास्तव, अनिल मानिकपुरी, नीलेश खरे, हरिओम ,रोशनी ,जयराज धौलपु़रिय ा और राजू जाट  की प्रस्तुति पर पूरा सभाग्रह संगीतमय हो गया। कार्यक्रम के संयोजक मध्यप्रदेश स्टेट बार कौंसिल के एक्स को- चेयरमैन  मो. मेहबूब अंसारी ने स्टेट संगीत विशेषज्ञ डॉ. अश्विन  रांगणेकर , स्टेट बार कौंसिल के को- चेयरमैन विजय चौधरी  और जिला बार एसासिएशन के पूर्व अध्यक्ष टीपी विश्वकर्मा  को उनके  समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय  कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह , पुष्पगुच्छ और श्रीफल  प्रदान कर सम्मानित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.