Type Here to Get Search Results !

विकासखण्ड स्तरीय चयन ट्रायल क्या हुआ आयोजन

खेल प्रतियोगिता

बेगमगंज। खेलो एम.पी युथ गेम्स 2023 का आयोजन खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की तर्ज पर मुख्यमंत्री की घोषणा के पालन में खेलो एम. पी. यूथ गेम्स का 15 सितंबर को सीएम राइज उत्कृष्ट स्कूल के मैदान पर आयोजित हुआ। जिसको लेकर गति 11 सितंबर को कलेक्टर रायसेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में खेलो एम. पी. यूथ गेम्स की कार्ययोजना अनुमोदित की गई है। जिसमे 18 वर्ष से कम आयु के बालक एवं बालिकाऐं खिलाड़ी प्रतिभागिता में भाग ले सकेंगे। ब्लाक स्तर पर प्रचलित खेल एथलेटिक्स, बेडमिन्टन, बॉक्सिंग, फुटबाल, कबड्डी, खो-खो,टेबिल-टेनिस, बालीबाल, खेलो का आयोजन किया गया| तथा छ: खेल ताईकमांडो, फैसिंग, रोग, क्याकिंग-कैनईग, शूटिंग एवं आर्चरी खेल सीधे राज्य स्तर पर किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी जिलास्तर पर मूल दस्तावेज खिलाडियों को  जन्म प्रमाण पत्र या कक्षा 10 वीं की अंकसूची, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की कॉपी स्वयं का फोटो अपने  साथ लाना अनिवार्य है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता रविन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय चिकलोद में आयोजित होगी।ब्लॉक खेलयुवा समन्वयक सुभाष रायकवार ने बताया कि जिला कलेक्टर और जिला  खेल अधिकारी  के निर्देशन अनुविभागीय अधिकारी ,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में खेलो एमपी यूथ गेम्स चयन ट्रायल का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ तेज बारिश में भी खिलाड़ियों ने खेल का प्रदर्शन किया। प्रोटेस्ट निराकरण समिति में एसडीएम सौरभ मिश्रा, बीईओ राजेंद्र श्रीवास्तव एवं पीटीआई को शामिल किया गया । अतिथि जनपद सदस्य यशवंत राजा ठाकुर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी और  सीएम राईज प्राचाय ने खिलाड़ियों से रूबरू होकर परिचय किया। कुछ प्रतियोगिताएं बारिश के कारण आगामी दिन होगी पीटीआई आर जी नेमा, राहुल कुशवाहा, मुकेश राजपूत, योगेश शुक्ला, धीरेंद्र भदोरिया, भानु जैन,ओमकार रैकवार, चंद्रभान कुशवाहा, राजा कुशवाहा, वैष्णवी प्रजापति, संस्कार तोमर, प्रमेश रैकवार ,योगेश चक्रवर्ती ,फैजान खान, अजय ठाकुर ,कृष्णा लखेरा आदि ने प्रतियोगिताएं में सहयोग प्रदान किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.