भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के ग्राम पाचौर में जन संवाद एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम में 21 करोड़ 33 लाख रूपए की लागत की 9 सड़कों के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने स्कूली छात्र-छात्राओं को स्कूटी की चाबियों के साथ विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि मैं परिवार की अवधारणा को चरितार्थ कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि बहनों की आंखों में आंसू नहीं आने दूँगा। मुख्यमंत्री भाई के रहते किसी भी बहन को परेशान नही होने दूँगा। बहनों का जीवन सदा खुशियों से भरा रहे, यही मेरे जीवन का उद्देश्य है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहनों को सशक्त बनाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं को घर-परिवार में सम्मान दिलाया है। इससे बहनों के जीवन में बदलाव आ रहा है। वे आत्म-निर्भर हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अक्टूबर माह से लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपए की राशि मिलेगी।