भोपाल। मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान के लिए प्रोत्साहित करने और युवाओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने के उद्देश्य से रविंद्र भवन में मतदाता महोत्सव मनाया गया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त श्री अनूप चंद्र पांडे, निर्वाचन आयुक्त श्री अरुण गोयल, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त श्री धर्मेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त श्री नीतेश व्यास, उप निर्वाचन आयुक्त श्री मनोज कुमार साहू, उप निर्वाचन आयुक्त श्री अजय भादू, महानिदेशक डॉ. नीता वर्मा और निदेशक स्वीप श्री संतोष अजमेरा ने महोत्सव में मतदान की प्रेरणा देने वाले साहित्य और गीत का विमोचन किया।
आयोग ने भारतीय डाक द्वारा जारी स्पेशल कवर एनवेलप का अनावरण किया। इसमें चित्रांकन गोंड चित्रकार पद्मश्री श्रीमती दुर्गा बाई व्याम ने किया है। इसके लिए पद्मश्री श्रीमती दुर्गा बाई व्याम को शाल और श्रीफल से सम्मानित किया गया। साथ ही आयोग द्वारा केप (KAP) बुक का विमोचन भी किया गया। केप में निर्वाचन से संबंधित मार्गदर्शिका और नवीन सूचनाओं का समावेश है। महोत्सव में आयोग द्वारा मध्यप्रदेश स्वीप केलेंडर (राज्य/जिलों) का विमोचन किया गया। मतदाता को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए जागरूकता गीत "है मतदान अधिकार हमारा..जन जन को समझाना है" जारी किया गया।