Type Here to Get Search Results !

प्राचीन बावड़ी की कराई सफाई

बेगमगंज।  नगर में प्राचीन कुएं और बावड़ीयां प्रायः समाप्ति की ओर हैं लेकिन वार्ड तीन चोर बावड़ी पर स्थित बावड़ी अभी भी जीवित अवस्था में है जो पानी से लबालब भरी हुई है वहां पर बारिश के कारण ऊग आए झाड़ झकास को साफ करने के लिए नगर पालिका की टीम पहुंची और उसने बावड़ी के अंदर और बाहर लगे झाड़ झकास को साफ किया ताकि लोग बावड़ी का पानी उपयोग में ले सकें। बावड़ी में नीचे उतरने के लिए बाकायदा चारों ओर से सीढ़ियां बनी हुई है। यदि किसी के पास रस्सी नहीं है तो वह उतर कर पानी भर सकता है नीचे कई कमरे भी बने हुए हैं जब पानी कम हो जाता है तो लोग गर्मियों में वहां बैठकर ठंडाई का आनंद लेते हैं।

बावड़ी की साफ सफाई करते नपा कर्मी

पूर्व में उक्त बावड़ी का संरक्षण नगर पालिका द्वारा कराया गया था इसीलिए अभी तक वह  संरक्षित है। नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी का कहना है कि चोर बावड़ी का संरक्षण और अच्छे ढंग से कराया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.