भोपाल। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री शशांक मिश्रा ने सोमवार को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के गोविन्दपुरा स्थित मुख्यालय में सोलर रूफटॉप को बढ़ावा देने के लिए जनजागृति की आवश्यकता बताई। उन्होंने बताया कि सोलर रूफटॉप को बढावा देने और सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए आमजन को जागरूक करना होगा।
श्री मिश्रा ने कहा कि सोलर रूफटॉप से बिजली की आत्मनिर्भरता और आमजन के साथ ही पर्यावरण को इससे होने वाले लाभ की जानकारी से अवगत कराना होगा। अधिक से अधिक लोग सोलर रूफटॉप का उपयोग करें और सौर ऊर्जा से होने वाले लाभ उठाएँ। बैठक के दौरान श्री शशांक मिश्रा ने मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र में हो रहे सोलर विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।