भोपाल। आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामकिशोर 'नानो' कावरे ने रविवार को बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र में ग्राम मोहगाँव, कुमादेही, धनवार एवं परसाटोला में सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र भवन और आँगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया। साथ ही राशन दुकान भवन, हाई स्कूल बाउण्ड्री-वॉल और सड़क के निर्माण का भूमि-पूजन किया।।
राज्य मंत्री श्री कावरे ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने हर वर्ग के कल्याण की योजनाएँ बनाई हैं। महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिये लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है। योजना में दी जा रही 1000 रूपये प्रतिमाह की राशि को शनै:-शनै: बढ़ाकर 3000 रूपये प्रतिमाह किया जायेगा। उज्ज्वला योजना की हितग्राही बहनों को अब 450 रूपये में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार ने गाँव-गाँव तक शिक्षा का विस्तार किया है। लामता और परसवाड़ा क्षेत्र में कॉलेज खोलकर स्नातकोत्तर की कक्षाएँ शुरू की गई हैं। सरकार ने वनोपज से मिलने वाली लाभांश की राशि को हितग्राहियों को देने का इंतजाम किया है। इस राशि से तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण-पादुका, साड़ी और पानी की बोतल दी गई है।