Type Here to Get Search Results !

जनजातीय कार्य मंत्री ने उमरिया के ग्राम चिल्हारी में तेंदूपत्ता संग्राहकों को सामग्री वितरित की

भोपाल। मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना हितग्राहियों को पानी की बॉटल, महिलाओं को साड़ी, चरण पादुकाओं का वितरण किया जा रहा है, जो उनके लिए उपयोगी है। यह बात जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिल्हारी में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत सामग्री वितरण कार्यक्रम में तेंदूपंत्ता संग्राहकों को संबोधित करते हुए कही।

मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ लेकर लाभार्थी विकास की राह में आगे बढ़ रहे हैं। ग्रामीणजन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर आत्म-निर्भर बनें, यही शासन की मंशा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में चार किस्तों का अंतरण किया जा चुका है । योजना का लाभ पाने वाली बहनों की दिशा एवं दशा बदल रही है। सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.