Type Here to Get Search Results !

नगर से आवारा मवेशियों को बाहर करने का अभियान प्रारंभ , धड़पकड़ शुरू"

बेगमगंज। नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी कृष्णकांत शर्मा द्वारा आवारा मवेशियों से परेशान नागरिकों की मांग को पूरा करते हुए नगर से उन्हें बाहर निकलवाने की प्रक्रिया के तहत उनकी धड़पकड़  शुरू करवा दी है। 

पिछले 24 घंटे से नगर में आवारा मवेशियों की धड़पकड़ अभियान नपाकर्मियों द्वारा विशेष रूप से चलाया जा रहा है। पुराना बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास ,  नगर पालिका कार्यालय के सामने एवं नया बस स्टैंड चौराहे से तक  निराश्रित गौवंश में 15  सांड , बैल एवं गाय को पकड़कर नगर के बाहर जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया है ।

नगर के अन्य स्थानों में मुख्य मार्ग सागर भोपाल रोड , गांधी बाजार सब्जी मंडी , महाराणा प्रताप रोड, शाहपुर हदाईपुर रोड , चल समारोह मार्ग एवं गंभीरिया मार्ग सहित अनेक वार्डों में आवारा मवेशी रात दिन विचरण करते हुए उत्पात  मचा रहे हैं ।

गौवंश  के झुंड के झुंड कभी-कभी आपस में लड़ बैठते हैं , जिसके कारण कई दुकानों एवं वाहनों को क्षति उठाना पड़ रही है। वही स्कूल आने - जाने वाले श्रछोटे-छोटे बच्चों सहित आमजन भी परेशान है। लोगों का चलना मुश्किल है। कब कौन - सा पशु अचानक भड़ककर हमला कर बैठे ।  इसकी श्रआशंका राहगीरों को हमेशा रहती है । शहर के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी कृष्णकांत शर्मा को उपरोक्त गंभीर समस्या से जब अवगत कराते हुए एक ज्ञापन दिया गया तो उन्होंने विशेष रूचि लेते हुए तत्काल नगर की सड़कों सहित सभी वार्डों में विचरण कर रहे निराश्रित पशुओं को पकड़वाकर शहर के बाहर किए जाने का अभियान शुरू कराया गया है । सफाई दरोगा दिनेश सपेरे ने बताया कि कल से अभियान शुरू किया गया है । जिसमें अब तक 15  आवारा मवेशी नपाकर्मियों द्वारा पड़कर शहर के बाहर जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़े गए हैं ।

नगरपालिका कर्मी निराश्रित मवेशियों को पकड़ते हुए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.