Type Here to Get Search Results !

नवीन भवन के घटिया निर्माण व नर्सों द्वारा मरीजों से अभद्रता को लेकर विधायक ने नाराजगी व्यक्त कर लगाई कड़ी फटकार"

रोगी कल्याण कल्याण समिति की बैठक ।

बेगमगंज। शासकीय सिविल अस्पताल सभागार  में क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन हुई।

बैठक में एसडीम सौरभ मिश्रा, तहसीलदार एसआर देशमुख , बीएमओ डॉ. अनिल कुमार  , नपा सीएमओ कृष्णकांत शर्मा , बिजली विभाग के जेई संतलाल उइके , नपाध्यक्ष संदीप लोधी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि  पुष्पेंद्र ठाकुर,  डॉ. नितिन तोमर, डॉ. बीएस शिल्पी,  भाजपा मंडल अध्यक्षद्वय  कमल साहू, जगदीश लोधी तथा जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

बैठक में अस्पताल की  पुरानी बिल्डिंग से नवीन बिल्डिंग में अस्पताल की समस्त सामग्री शिफ्ट करने, परिवहन एवं मजदूरी व्यय, संस्था में सी सेक्शन हेतु आवश्यक दवाई एवं उपकरण क्रय करने, सुरक्षा की दृष्टि से नवीन बिल्डिंग में सी.सी.टी.व्ही कैमरा लगाने, संस्था में पेयजल व्यवस्था हेतु वाटर कूलर लगाने,  संस्था के डेंटल यूनिट, शिशु रोग यूनिट एवं हडडी रोग हेतु आवश्यक सामग्री उपकरण क्रय करने, कार्यालय हेतु नवीन 02 प्रिंटर क्रय करने हेतु, एक्स-रे रूम हेतु आवश्यकतानुसार डिजिटल फिल्म एवं कलर प्रिंटर क्रय करने, पार्किंग व्यवस्था एवं 24 घंटे मेडिकल की व्यवस्था हेतु एवं पर्ची बनाने का समय बढ़ाने की चर्चा के साथ नवीन बिल्डिंग में ऊपरी मंजिल सोलर ऊर्जा पैनल लगाने, नवीन बिल्डिंग के पास पार्क निर्माण, ब्लड डोनेशन, पुरानी एम्बुलेंस सुधरवाने एवं सभी प्रकार की जांचों का समय बढ़ाने पर चर्चा की गई।

क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह ने नवीन अस्पताल भवन के निर्माण में  ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कराए जाने की शिकायतें मिलने पर निर्माण एजेंसी के इंजीनियर को कड़ी फटकार लगाते हुए सही गुणवत्तापूर्वक कार्य करने की हिदायत दी एवं  नर्सों द्वारा मरीजो से अभद्रता की शिकायत को लेकर विधायक ने नाराजगी व्यक्त  की और अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए सफाई का विशेष ध्यान रखा जाने तथा ड्यूटी के समय डॉक्टर उपस्थित रहने के निर्देश दिए ताकि मरीज अपना इलाज करा सकें। रोगियो के किसी प्रकार की व्यवस्था में कमी न हो। वही बेड की सफाई सहित सभी वार्डो को साफ़ रखा जाय। रोगियो को मिलने वाली दवाओं सहित सभी सुविधाए हर संभव मिलनी चाहिए समय पर सभी चिकित्सक अपने ड्यूटी पर मुस्तैद रहे निर्देशित किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.