राय समाज की बैठक में तहसील समिति का हुआ गठन
बेगमगंज। समाज के प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि लाभ के लिए नहीं बल्कि समाज सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए काम करें । समाज के संगठन पदाधिकार की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के सुख-दुख में सहभागी बने और हर संभव मदद की दिशा में सोचें तभी समाज विकास और उन्नति करेगा सामाजिक उत्थान हेतु लोगों को संबल बनाने के लिए आगे आना होगा।
राय समाज के पदाधिकारी का |
यह बात कोलूघाट मंदिर पर राय समाज की बैठक में तहसील अध्यक्ष ठेकेदार संतोष राय बर्री कलां ने कहीं।
उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता के लिए सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए हम सबको आगे आना होगा। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक कार्यों, समाज के उत्थान के लिए अपनी सहभागिता निभानी होगी तभी हमारे समाज का कल्याण होगा।
बैठक की अध्यक्षता समाज के जिला अध्यक्ष संतोष राय हरदौट ने की। बैठक में राय समाज के तहसील अध्यक्ष ठेकेदार संतोष राय बर्री कलां ने ब्लॉक स्तरीय समिति के गठन की सूची वरिष्टों के समक्ष रखी। जिसे स्वीकृति प्रदान करते हुए नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही समाज के लोग सहभोज कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस दौरान जिलाध्यक्ष संतोष राय हरदौट ने कार्यकारिणी के पदाधिकारी से कहा कि राय समाज के उत्थान एवं विकास के लिए विचार विमर्श कर युवाओं को सामाजिक कार्यों में आगे लाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा जब तक राय समाज के लोग एकजुट नहीं होंगे तब तक उन्हें उनका हक नहीं मिल सकता समाज के उत्थान के लिए समाज की एकता एवं संगठन की शक्ति ही उनका उत्थान कर सकती है।
इस मौके पर हिंदू समिति पूर्व अध्यक्ष संजय राय, जगदीश राय, रमेश राय, महेश राय, जितेंद्र राय, मुन्ना लाल राय, जयगोविंद राय, रामविलास राय, डॉ सुनील राय, अनिल राय, प्रमोद राय, हरिकेश राय, नरेंद्र राय, सुनील राय, सोनू राय, राजीव राय, अरविंद राय, नारायण राय, प्रेम राय, अमन राय, मयंक राय, मोना राय, भवानी राय समेत बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।