भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने मंगलवार को ऐशबाग फाटक पर फुटओवर ब्रिज निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री श्री सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा में निरंतर विकास कार्य किये जा रहे हैं। 2008 के पहले क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर जाम की स्थिति बन जाया करती थी। इससे निजात के लिये संपूर्ण नरेला में 10-10 फ्लाईओवर की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि ऐशबाग से बरखेड़ी की ओर जाने वाले पैदल यात्रियों को फुटओवर ब्रिज बन जाने से बेहद लाभ होगा। उन्हें अब 1.5 किलोमीटर घूमकर नहीं जाना होगा।
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि ऐशबाग क्षेत्र में निवासरत रहवासियों की मांग पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण होने जा रहा है। यह देश में पहली बार हो रहा है जब फ्लाईओवर के साथ फुटओवर ब्रिज का भी निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस एफओबी का निर्माण लगभग 3 करोड़ की लागत से करीब 8 माह में पूर्ण हो जायेगा। इस पैदल पुल के निर्माण में लगभग 85 टन स्टैनलेस स्टील से किया जायेगा। इसकी चौड़ाई 10 फीट होगी। वहीं, लंबाई 60 मीटर रहेगी। पुल के डेक स्लैब की लंबाई 36.20 मीटर एवं 30 मीटर होगी। इसकी सीढ़ियां दोनों ओर से लगभग 17.0 मीटर लंबी एवं 1.80 मीटर चौड़ी रहेगी।