Type Here to Get Search Results !

श्री कृष्ण जन्माष्टमी वर्षा की रिमझिम फरों के बीच परंपरागत रूप से मनाई गई

कन्हैया की जन्माष्टमी पर राधे - राधे ग्रुप रहा आकर्षण का केंद्र " 

बेगमगंज। श्री कृष्ण जन्माष्टमी यादव महासभा सुल्तानगंज बेगमगंज के संयुक्त तत्वाधान में हर्षोउल्लास के साथ सनातन धर्मालंबियों द्वारा धूमधाम से दशहरा मैदान में मनाई गई। विशेष पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा शुरू हुई तो वर्ष की रिमझिम पहाड़ों के बीच जनमानस में एक अलग ही उत्साह और उमंग देखने को मिली । सैकड़ो श्रद्धालु डीजे एवं बैंड बाजों की धुन पर संकीर्तन करते हुए   आकर्षक झांकी के साथ शोभा यात्रा में चल रहे थे । जिसका विभिन्न स्थानों पर राजनीतिक दलों सहित विभिन्न समाजों के जिम्मेदारों द्वारा आरती उतार कर पुष्प वर्षा की गई।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा में राधे-राधे ग्रुप रासलीला की मनमोहक प्रस्तुति देते हुए ।

यात्रा  दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग  महाराणा प्रताप रोड , शिवालय मंदिर,  पुराना बस स्टैंड से होकर वापस दशहरा मैदान पहुंची । शोभा यात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र राधे-राधे ग्रुप रहा जोकि विभिन्न भाव भंगिया के साथ श्रीकृष्ण- राधा की रासलीला की सजीव आकर्षक प्रस्तुति मंचित करते हुआ चल रहा था।

पहाड़ों के युवा ढोलकों की था पर ले लेझमों के कर्तव्य दिखाते हुए और भजन मंडलीय जय श्री कृष्ण का घोष करते हुए कीर्तन करते चल रही थी। मुख्य समारोह दशहरा मैदान पर स्थित संस्कृतिक भवन के सामने आयोजित हुआ । 

जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव , विशेष अतिथि पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी , जिला पंचायत सदस्य मोहित लोधी, यादव महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष शेर सिंह यादव मौजूद थे । 

समारोह के दौरान अतिथिगणों द्वारा यादव समाज की प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए । इसके अतिरिक्त अन्य विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों का भी सम्मान किया गया।

मटकी फोड़ प्रतिस्पर्धा में शामिल हुए विजेता नन्हे बाल गोपालों को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव , पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल  , नपाध्यक्ष संदीप लोधी , शेर सिंह यादव , नवलकिशोर बबलू यादव  , दरयाब सिंह यादव इत्यादि सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने -अपने संबोधन में कहा कि श्रीकृष्णा ने श्रीमद् गीता के माध्यम से अच्छे एवं बुरे कर्मों का सार बताते हुए मनुष्य को उसके अनुसार आचरण करने के लिए प्रेरित कर बता दिया था कि जो सत्य के साथ खड़ा होगा ,वही विजेता होगा । असत्य और अधर्म का साथ देने वालों की पराजय निश्चित है । जो भी अनाचार एवं अत्याचार करेगा उसका विनाश निश्चित है।  परिस्थितियों के अनुकूल ही इंसान का जीवन धूप- छांव की तरह चलता है, यदि सत्संग एवं सत्य  के मार्ग पर आज समाज चलेगा तो सुख-समृद्धि पाएगा । 

वर्तमान परिवेश में उनके बताए हुए सिद्धांतों एवं आदर्श मार्गदर्शन पर चलने की नितांत आवश्यकता है । राजा होकर भी रंक के रंग में रंग कर उन्होंने सबसे पहले अमीर ओर  गरीब के बीच की खाई को पाट दिया था।  मित्रता के प्रेम बोध को बताते हुए विश्व को संदेश दिया कि मित्रता से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता । निष्कपट मित्रता और संबंधों से ही समाज में समरसता आएगी । यादव महासभा द्वारा शाम को भजन संध्या कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। नगर सहित अंचल के सभी मंदिरों एवं अधिकांश घरों में  आकर्षक साज-सज्जा के साथ कन्हैया का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाते हुए श्रद्धालुओं द्वारा उनके बाल स्वरूप को पालने में झुलाया गया एवं भोग लगाकर पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

कार्यक्रम को व्यवस्थित करने आदि में यादव महासभा जिला अध्यक्ष कमलेश यादव, युवा यादव महासभा जिला अध्यक्ष कृष्णा बिट्टू यादव, जन्माष्टमी कार्यक्रम अध्यक्ष प्रवीण यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ यादव नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू, कैलाश यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोनू यादव, संदीप यादव, यादव समाज नगर अध्यक्ष ओमकार यादव, सरपंच कमल सिंह यादव, लाल साहब यादव, राहुल यादव, अनिल यादव, राजू यादव, अमर सिंह यादव, राजा अमित यादव गोपई,जनपद सदस्य अजय यादव का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण युवा अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह यादव नगर युवा अध्यक्ष सोमिल यादव, शोभाराम यादव ने  किया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.