Type Here to Get Search Results !

ईद मिलादुन्नबी पर काजी मोहल्ले से निकाला परंपरागत जुलूस

शांति समिति की बैठक में समन्वय से निर्धारित समय से ढाई घंटे पहले समापन कर पेश की मिसाल,

ईद मिलादुन्नबी जुलूस

बेगमगंज। पैगंबरे इस्लाम के जन्मदिन पर जहां जगह-जगह दरुद ख्वानी, नात और सलाम के नजराने पेश करते हुए घरों में बारह वफात की फातेहा देकर मीठे पकवान बनाकर वितरित किए गए।  वही मुस्लिम त्योहार कमेटी के नेतृत्व में काजी मोहल्ले से अखाड़ों का जुलूस डीजे बाजो के साथ निकल गया जिसकी शुरुआत दोपहर 1 बजे की गई और निर्धारित समय से ढाई घंटे पहले ही जुलूस का दोपहर 2:30 बजे समापन कर नगर की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की गई क्योंकि 3:00 बजे से श्री गणेश विसर्जन चल समारोह का प्रारंभ होना था।

दोनो ही  कार्यक्रम साथ-साथ होने और चल समारोह मार्ग एक होने से प्रशासनिक  अमले ने समय से पहले कार्यक्रम समाप्त करने पर राहत की सांस ली है। जुलूस काजी मोहल्ले  से शुरू होकर माला फाटक, राजपूत मोहल्ला, किला, बजरिया, कबीट चौराहा, गांधी बाजार, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड होता हुआ टेकरी पर मस्जिद मदरसा ग्राउंड पहुंचा जहां पर  समापन किया गया। त्योहार कमेटी के सदर शकील खान ने सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। पुराना बस स्टैंड पर नवाब परिवार एवं नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष मुजाहिद अहमद द्वारा ठंडे पानी की व्यवस्था की गई थी ।

जुलूस में विशेष रूप से चांद मियां वकील, शकील खान, नासिर नवाब, लईक पठान, अजहर शाह खान, नफीस गौरियान,भूरा भाई फर्नीचर, रेहान बाबा , जफर शाह खान,मुजाहिद अहमद, नवेद नवाब, सलीम तन्हा, बाबू भाई पूर्व पार्षद, हलीम आकाश, राशिद मंसूरी, शादाब मंसूरी, इसराइल पटेल, सैयद फरजंद अली, सैयद इकबाल अली,

बिट्टू खान, शेख फाजिल, आमिर खान, इसराइल अली, मुन्ने खां मिर्जा , एमडी खान, नसीम नाना, मुख्तार नाना, मुन्ना खां राईन, सहित अन्य लोग व्यवस्थाएं करते हैं नजर आए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.