Type Here to Get Search Results !

प्रगति दुबे को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य का सर्वोच्च खेल अलंकरण “विक्रम पुरस्कार” से किया सम्मानित

बेगमगंज। ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाएं छुपी हुई है जरूरत है उन्हें मंच उपलब्ध होने की जब ग्रामीण क्षेत्र की बालिका को मंच उपलब्ध हुआ तो प्रगति दुबे ( अन्तर्राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी) को राज्य का सर्वोच्च खेल अलंकरण विक्रम पुरस्कार से  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान, खेल मंत्री, भारत सरकार  अनुराग ठाकुर ( वर्चुअल) एंव  खेल और युवा कल्याण मंत्री, म.प्र. यशोधरा राजे सिंधिया ने सम्मानित किया । जिससे क्षेत्र सहित पूरे जिले में खुशी की लहर है।

विक्रम अवार्ड प्राप्त करती प्रगति दुबे

मुख्यमंत्री श्री चौहान की उपस्थिति मध्यप्रदेश खेल अलंकरण समारोह  राजधानी भोपाल के तात्या टोपे राज्य खेल परिसर में आयोजित भव्य समारोह में राज्य खेल अलंकरण पुरस्कार अन्तर्राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी प्रगति दुबे को सम्मानित किया गया।

बेगमगंज तहसील के ग्राम ध्वाज निवासी निर्देश की स्टार शूटिंग खिलाड़ी  प्रगति दुबे को राज्य सरकार के सर्वोच्च खेल अलंकरण " विक्रम पुरस्कार " से सम्मानित किए जाने की घोषणा राज्य सरकार द्वारा दो अगस्त 2023 को की गई थी।

वर्ष 2022 के लिए प्रदेश के सर्वोच्च खेल अलंकरण " विक्रम पुरस्कार " कुल दस खिलाड़ियों को, प्रतिभावान जूनियर 11 खिलाड़ियों को " एकलव्य पुरस्कार ", 1 प्रशिक्षक को विश्वामित्र पुरस्कार एंव खेलो को प्रोत्साहित करने के लिए 1 लाइफ़ टाईम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।

विक्रम पुरस्कार में सम्मान स्वरूप खिलाड़ियों को दो लाख रुपए नक़द, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह सम्मान स्वरूप मिला है, एंव उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित कर शासकीय सेवा में लिए जाने का प्रावधान है । विक्रम, विश्वामित्र व लाईफ़ टाईम एचीवमेंट अवार्ड में सम्मानित होने वालों को प्रत्येक को 2-2 लाख रूपए व एकलव्य पुरस्कार वालों को प्रत्येक को 1- 1 लाख रूपये सम्मान निधि दिए जाने का प्रावधान है ।प्रगति दुबे ने शूटिंग वर्ल्ड कप में 1 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक एंव 1 कांस्य पदक जीता है । राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अब तक पांच स्वर्ण सहित कुल 15 पदक जीते है ।

वर्तमान में  प्रगति दुबे राज्य हाई परफ़ॉर्मेंस शूटिंग सेंटर भोपाल में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। प्रगति ज़िले की पहली खिलाड़ी हैं जिसे विक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । इसके पूर्व वर्ष 2008 में जिले के ओबैदुल्लगंज विकास खंड की  रेनू यादव को (बेसबॉल) एकलव्य पुरस्कार प्राप्त हुआ था ।

प्रगति को विक्रम पुरस्कार से सम्मानित होने पर क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी,

कलेक्टर  अरविन्द दुबे, पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार सहवाल,  जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी, एसडीएम सौरभ मिश्रा, तहसीलदार एस आर देशमुख, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार द्विवेदी, एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव, थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर, रेंजर अरविंद अहिरवार, प्राचार्य कुर्मी एमएल बघेले, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, नगर मंडल अध्यक्ष कमल सिंह साहू, पूर्व अध्यक्ष सुरेश ताम्रकार, पूर्व नपा अध्यक्ष मलखान सिंह जाट, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री राजेंद्र सिंह तोमर, वरिष्ठ अधिवक्ता चांद मियां,

सईद नादां एड., आमोद शर्मा, राजेश जैन इंदौरी हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय सोलंकी पूर्व अध्यक्ष संजय राय, मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष शकील खान, पूर्व अध्यक्ष शहादत अली, महेश नेमा एडवोकेट, किसान नेता सौरभ शर्मा, बालगिरी गोस्वामी, प्रदीप मिश्रा, शिवनारायण नीखरा, आदि ने शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.