बेगमगंज। सफाई कामगारों द्वारा अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के बैनर तले नगर पालिका कार्यालय के सामने हड़ताल करते हुए धरने पर बैठ गए हैं उन्होंने पूर्व में एक ज्ञापन देकर चेतावनी दी थी कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह चरणबद्ध आंदोलन शुरू करते हुए धरना प्रदर्शन व अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल प्रारंभ कर देंगे।
इसी तारतम्भ में शुक्रवार से नगरपालिका परिषद के सभी 90 सफाई कामगारों द्वारा नगर का सफाई कार्य बंद करके नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है। धरना दे रहे सफाई कर्मियों ने बताया कि उनकी महत्वपूर्ण मुख्य मांगो में प्रदेश के समस्त नगर निगम ,नगर पालिका एवं नगर परिषद में सफाई कार्य में ठेका प्रथा को पूर्णता समाप्त कर स्थाई भर्ती की जाए । सफाई कामगारों के सेवाकाल में रहते हुए मेडिकल के आधार पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्त लेकर उनके परिवार के किसी एक सदस्य को उनके स्थान पर योग्यता अनुसार नियुक्ति दिए जाने, सभी नगरीय निकायों में रोस्टर प्रणाली को मुक्त कर नियम में शिथिलता करने, सफाईदार वर्ग के कर्मचारी जो अन्य पदों पर कार्यरत है जैसे कि वाहन चालक , सुपरवाइजर , फायरमेन या हेल्पर इत्यादि उनके पद नाम के साथ समान पद , समान वेतन का लाभ दिए जाने, नगरीय निकायों में जो सफाई कर्मचारी कार्यरत रहते हुए उनके पिता, पति ,पत्नी में से सेवा में रहते हुए आकस्मिक मृत्यु होती है तो उसे परिवार की किसी एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाने,
इसके अतिरिक्त अन्य प्रमुख मांगों को यथाशीघ्र स्वीकृत कराए जाने की मांग करते हुए आयुक्त नगरीय प्रशासन के नाम का ज्ञापन मुख्य नगर पालिका अधिकारी को देते हुए सभी सफाई कामगार अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं।