Type Here to Get Search Results !

बुधनी विधानसभा के आंबली घाट पर संपन्न हुई मां नर्मदा की महा आरती एवं पूजा

मां नर्मदा का संरक्षण ही नर्मदा सेवा सेना का एकमात्र लक्ष्य : विक्रम मस्ताल शर्मा

नर्मदा पुरम। 31 जुलाई को मां नर्मदा की आरती के साथ नर्मदा पुरम जिले से आरंभ हुई नर्मदा सेवा यात्रा अपने द्वितीय चरण में  बुदनी विधानसभा के प्रसिद्ध आंबली घाट पर माँ नर्मदा महा आरती पूजा की गई। इस पूजा मे नर्मदा सेना के समन्वयक  विक्रम मस्ताल शर्मा , रवींद्र साहू  और हज़ारो की संख्या महिला शक्ति और गणमान्य बुधनी विधानसभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे , आज नर्मदा सेवा सेना की हज़ारो की तादाद सदस्यता ली और माँ नर्मदा की अस्मिता की रक्षा  करने शपथ ली . विक्रम मस्ताल शर्मा अवैध खनन ,नालों का गंदा ,और वृक्षारोपण घोटाले पर सरकार को घेरा और कहा माननीय कमलानाथ जी की सरकार बनते ही ये सारे अवैध कार्य पर रोक लगाने का कार्य करेंगे। कमलनाथ जी ने 2018 जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तब नर्मदा न्यास का गठन किया था और अवैध खनन रोकथाम लगायी थी और वृक्षारोपण घोटाले पर जाँच शुरू की थी ।

श्री शर्मा ने कहा की पुण्य सलिला मां नर्मदा के संरक्षण और संवर्धन ही नर्मदा सेवा सेवा का एकमात्र लक्ष्य है और नर्मदा सेवा सेना इस पुण्य कार्य को अनवरत जारी रखेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.