ग्वालियर। प्रशिक्षण स्थल पर पर्याप्त ईवीएम लैब स्थापित करें। मतदान दलों को ईवीएम लैब के माध्यम से इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से मतदान कराने के प्रक्रिया का गहन प्रशिक्षण दिलाएँ। साथ ही व्यापक सैद्धांतिक प्रशिक्षण देकर मतदान दलों को इतना दक्ष बनाएँ कि वे बिना रुकावट के मतदान संपन्न करा सकें। इस आशय के निर्देश संभागीय आयुक्त एवं रोल प्रेक्षक श्री दीपक सिंह ने दिए। वे ग्वालियर जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक अधिकारियों (ईआरओ व एईआरओ) की बैठक में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली सहित विधानसभा निर्वाचन संबंधी अन्य कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह भी मौजूद थे।
गुरूवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में संभागीय आयुक्त श्री सिंह ने निर्देश दिए कि प्रशिक्षण स्थल पर आधा दर्जन ईवीएम लैब स्थापित करें। हर लैब में लगभग 30-30 ईवीएम रखें और मतदान कर्मियों से ईवीएम से मतदान कराने की प्रक्रिया कई बार कराएँ। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान कर्मियों को प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक व्यापक रूप से व्यवहारिक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिलाएँ। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान जो सिखाया गया है उसकी परीक्षा भी ली जाए। संभागीय आयुक्त ने उन अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जो प्रशिक्षण लेने में रूचि न लें ।