Type Here to Get Search Results !

सुरखी की जनता मेरे लिये भगवान है मैं उसका पुजारी हूँ: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

सुरखी विधानसभा क्षेत्र एक मंदिर है और आप देवी देवता: हीरा सिंह राजपूत

पहले की सुरखी और अब की सुरखी में जमीन आसमान का अंतर है

सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा विभिन्न समाजों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को होटल रॉयल पैसेल किला कोठी में सुरखी विधानसभा की सेन, राय, जोशी, पटवा, किरार, गूजर, मीणा, खटीक, सैनी, बासुदेव समाज का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह में हजारों की संख्या में समाज जन शामिल हुए। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, पप्पू राय, सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर सेन, गुलाब सिंह राजपूत आदि विशिष्ठ जन मौजूद थे।

सम्मान समारोह में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि छोटी और कम संख्या वाली समाजों का सम्मान करने में लोग कंजूसी करते हैं लेकिन मैं और मेरा पूरा परिवार इन समाजों का सम्मान पूरे दिल से करते हैं। आप बाराती बनकर आये हैं और आपको पूरे सम्मान के साथ विदा भी किया जायेगा। मंत्री राजपूत ने कहा कि मैं आज मंत्री हूं तो सुरखी की जनता के आशीर्वाद से हूं। सुरखी की जनता मेरे लिए भगवान है जनता ईश्वर का अवतार है और मैं उसका पुजारी हूं। गोविंद सिंह आपका सेवक है और जीवन भर रहेगा। इज बार का चुनाव जीत हार का नही वरन  51 हजार से ज्यादा मतों से जीत का रिकार्ड बनाने का है। आप लोग चुनाव में मतदान करने जाएं और कमल के फूल का बटन दबाएं। उन्होंने कहा कि मैं जीवन भर आपकी सेवा का व्रत लेता हूं। उन्होंने कहा कि इस बार आपको ऐसा जबाव देना है कि कांग्रेसी एक माह तक मुंह दिखाने घर से न निकल सकें। मंत्री राजपूत ने कहा कि 500 साल से भगवान श्रीराम अयोध्या में टेंट में विराजमान थे। कांग्रेस मंदिर नहीं बनवा पाई, मंदिर निर्माण का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं। यह भव्य मंदिर बनकर जल्द तैयार हो जाएगा। उन्होंने समाजजनों से कहा कि भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए आप चिंता न करें। आप सभी को भगवान श्रीराम के दर्शन कराने ले जाने की जिम्मेदारी मेरी है। यहां ऐसा भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है, जिससे दुनिया भर के लोग देखने के लिए आएंगे। मंत्री राजपूत ने कहा की जब मैं कांग्रेस में मंत्री था तो विकास के लिए कमलनाथ सरकार ने कोई पैसा नहीं दिया। जब भाजपा में आया तो विकास के द्वार खुल गए। आज सुरखी क्षेत्र में 13-14 हजार करोड़ के काम चल रहे हैं। राहतगढ़, जैसीनगर, बिलहरा, सीहोरा, सुरखी सहित गांव गांव में विकास के काम चल रहे हैं। कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हमें विकास नहीं दिख रहा उनकी आंखों पर पट्टी बंधी है यह पट्टी सुरखी की जनता को खोलना है। मंत्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा का ऐसा कोई गांव नहीं है जहां पक्की सड़क ना बनी हो। राहतगढ़ का वाटरफाल, बड़ा महादेव मंदिर का निर्माण, बनेनी घाट का निर्माण देखने लायक हो गये हैं। मंत्री राजपूत ने कहा कि गरीबों के खातों में वृद्धावस्था पेंशन आ रही है साथ ही लाड़ली बहनों के खातों में 12 हजार रूपये आ रहे हैं अभी यह राशि 1000 रूपये माह है जो बढ़कर 3000 रूपये तक पहुंचेगी। किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि के 12000 रूपये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पहुंचा रहे है। कांग्रेस सिर्फ झूठी घोषणायें करती है किसानों का ऋण माफ नहीं कर सकी इसी झूठ की वजह से अब कांग्रेस डूढ़े से नहीं मिल रही। कोरोना काल के दौरान मैंने और मेरे परिवार ने सुरखी क्षेत्र के हर एक जरूरतमंद तक राशन पहुंचाने का काम किया है। इस दौरान कोरोना जैसी महाबीमारी से ग्रस्त तक हो गए, लेकिन आप सभी के आशीर्वाद से उस बीमारी को हरा दिया। मंत्री राजपूत ने कहा कि सुरखी क्षेत्र में सड़कें, स्कूल, पानी, बिजली कुछ नहीं था, लेकिन आज सब कुछ है।  अब सुरखी विधानसभा बदल रही हे।  मढिया बांध से 70 किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछाई जा रही है। घर घर में  शुद्ध पेयजल टोटी से पहुंचाने का काम किया जा रहा है। अब माताओं-बहनों को भटकना नहीं पड़ेगा। 

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी क्षेत्र के विभिन्न समाजों के बुजुर्ग हमारे पिता तुल्य हैं हम कहते हैं कि घर घर से हमारा नाता है और संबंध निभाना आता है। सुरखी विधानसभा क्षेत्र एक मंदिर है और आप देवी देवता। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कॉलेज बन रहे हैं, स्टेडियम बन रहे हैं ऐसा विकास पहले कभी नहीं हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गोविंद सिंह राजपूत ने व्यक्तिगत रूप से आपकी सेवा का काम किया है। हर आदमी का पक्का मकान हो गया है। आपकी समाज की संख्या जरूर कम है लेकिन मार दूर तक है। राजपूत परिवार आपके सुख दुख में आपके साथ खड़ा है। इस दौरान हीरा सिंह राजपूत ने उपस्थित समाजजनों से हाथ उठवाकर जीत का संकल्प भी दिलाया।

सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर सेन ने कहा कि गोविंद सिंह राजपूत हर पल, हर क्षण जनता की सेवा के लिये तत्पर रहते हैं और उनका विकास कैसे हो इस पर सोचते हैं। कमलनाथ सरकार ने सेन समाज का अपमान किया था लेकिन उसी सरकार में मंत्री रहते हुये गोविंद सिंह राजपूत ने ना केवल सम्मान किया बल्कि उनकी हर समस्याओं को हल करने का वादा भी किया। समारोह को शैलेन्द्र श्रीवास्तव, पप्पू राय  आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में भगवानदास ने अच्छी वारिश की कामना को लेकर गीत सुनाया और राजेन्द्र सेन बकैना ने स्वरचित पुष्तक भावों का श्रृंगार मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को भेंट की। कार्यक्रम में गुड्डू राय, गुलाब सिंह राजपूत समेत विभिन्न समाजों के हजारों लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.