Type Here to Get Search Results !

भारतीय वायु सेना की बैंड प्रस्तुति पर जमकर झूमे जनजातीय विद्यार्थी

बावड़िया कला स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में भारतीय वायु सेना की बैंड प्रस्तुति

भोपाल। भारतीय वायु सेना के 91वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना बावड़िया कला स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (ई.एम.आर.एस.) के सभागार में अपनी बैंड प्रस्तुति दी। भारतीय वायु सेना के बैंड नंबर 5, हेडक्वार्टर मेन्टेनेंस कमांड नागपुर एयरफोर्स से यहां अपनी प्रस्तुति देने पहुंचा। बैंड ने वारंट ऑफिसर दीपक वर्मा और एस. के. तिवारी के निर्देशन में अपनी शानदार प्रस्तुति दी। बैंड ने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत देश के शहीद वीरों को श्रृद्धांजलि व सलामी देते हुए ‘ए वतन, वतन मेरे आबाद रहे तू...’ गीत के साथ की। इसके बाद सार्जेंट प्रीतम ने फिल्मी गीत ‘जय हो...’ और ‘सुनो गौर से दुनिया वालों...’ गाया और बैंड की इन प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद एच.एल. रावत के निर्देशन में सेक्सोफोन पर आधारित  ‘बैड रोमांस’ की प्रस्तुति दी। साथ ही, बैंड ने 70 और 80 के दशक के फिल्मी गीतों पर आधारित फ्यूजन ‘हिंद-ओल्डीज’ की प्रस्तुति दी। पुष्पा फिल्म के ‘श्रीवल्ली...’, ‘सेन्योरिटा...’ और ‘लंदन ठुमकदा...’ और ‘मैं निकला गड्डी लेके....’ जैसे कई फिल्मी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। इन शानदार प्रस्तुतियों पर सभागार में उपस्थित सभी विद्यार्थी जमकर झूमे। बैंड ने श्रोताओं को भी एक गीत गाने का प्रस्ताव दिया जिसमें कबीर तरकशवार ने  ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार...’ गीत गाया। बैंड ने अपनी प्रस्तुति का समापन ‘सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तां हमारा...’ गीत से किया। इस अवसर पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अमित कुमार पॉल बतौर अतिथि उपस्थित रहे। संभागीय उपायुक्त नरोत्तम सिंह बरकड़े, सहायक आयुक्त सुधीर श्रीवास्तव एवं प्राचार्य डॉ. यशपाल सिंह ने सभी वायु सेना के जवानों का स्वागत किया और उन्हें श्रीमद् भगवत गीता सहित स्मृति चिन्ह भेंट किए। वायु सेना द्वारा विद्यालय में एक स्टॉल भी लगाया जिसमें जनजातीय विद्यार्थियों को भारतीय वायु सेना में करियर के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को इससे संबंधित ब्रोशर, बुकलेट और पोस्टर्स भी वितरित किए गए।










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.