260 पर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई से हड़कंप
थाना बेगमगंज |
बेगमगंज। नवागत थाना प्रभारी और एसडीओपी ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई को लेकर अपराधिक किस्म के लोगों में हड़कंप मचा गया है। जैसे-जैसे आचार संहिता लागू होने की तिथि नजदीक आती जा रही है , वैसे-वैसे पुलिस ने समाज में अवैध कार्य कर करके अशांति फैलाने वाले तत्वों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । वही अनैतिक कार्यों में लगे असामाजिकतत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है।
थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल के निर्देश अनुसार एवं एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एक माह के अंदर विभिन्न अपराधों में लिप्त असामाजिकतत्वों के खिलाफ आबकारी एक्ट में 8 , सट्टे में दो , गोवंश वध प्रतिषेध क्रूरता अधिनियम 2004 में एक , धारा 107 , 116 में 3 जाप्ति फौजदारी में 131 , धारा 110 जा. फौजदारी में एक , धारा 151 में 13 एवं मोटर व्हीकल एक्ट में 114 के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैधानिक गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई जा रही है।
साथ ही अवैध रूप से शराब या नशीले पदार्थ बेचने वालों एवं जुआ व सट्टे में लिप्त असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी गई है कि यदि कार्रवाई के बावजूद भी वह उपरोक्त अपराध में लिप्त पाए गए तो उनके विरुद्ध एनएसए एवं जिलाबदर की कार्यवाही की जाएगी ।
असामाजिकतत्वों के खिलाफ पुलिस द्वारा विशेष रूप से चलाई जा रही मुहिम से नगर में हड़कंप मचा हुआ है ।
एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर ने संयुक्त रूप से बताया कि नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में भी अवैधानिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही है। जिन पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए नगर के वार्डों एवं गांवों में पूर्णत प्रतिबंध लगाया जाएगा । वहीं क्षेत्र में जुआ -सट्टा जैसे अपराध को पूरी तरह से बंद किया जा रहा है। इसमें लिप्त पाए जाने वाले तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है।