Type Here to Get Search Results !

शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत शिक्षकों का किया गया सम्मान

समाज में सबसे सम्मानजनक अगर कोई पद है तो वह शिक्षक का है: विधायक रामपाल सिंह

बेगमगंज। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन हमारे भारत के पहले उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति रहे हैं। जब वह उपराष्ट्रपति बन गए तो स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने 1954 में उन्हें उनकी महान दार्शनिक व शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए देश का सर्वोच्च अलंकरण भारत रत्न प्रदान किया। 

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रामपाल सिंह ।

समाज में सबसे सम्मानजनक अगर कोई पद है तो वह शिक्षक का है। अगर आज मैं यहां खड़ा हूं तो उसके पीछे शिक्षकों का हाथ है। शिक्षक को इतनी बड़ी जबाबदारी दी गई है कि वे आपके बच्चों के भविष्य के साथ जीवन का निर्माण करते है। आप इसी से अंदाजा लगा लें कि समाज में सबसे बड़ी जिम्मेदारी शिक्षकों पर है।

सम्मान करते हुए आतिथिगण 

शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद एवं जनपद पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में जनपद के सभागार  में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह मैं मुख्य अतिथि के रूप में शामिल विधायक व केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ठाकुर रामपाल सिंह ने उक्त उद्गार व्यक्त किए।        

कार्यक्रम की अध्यक्षता केश शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा ने की, कुरवाई के पूर्व विधायक वीर सिंह पवार , नगरपालिका अध्यक्ष संदीप लोधी , जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर  विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती देवी एवं पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन  के चित्र पर माल्यार्पण कर सरस्वती गायन के साथ की गई।

इस अवसर पर गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त शिक्षक उपस्थित थे। जिनमें इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए 18 एवं पूर्व के 110  शिक्षकों सहित विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुए अन्य कर्मचारियों का अतिथियों एवं  एसडीएम सौरभ मिश्रा,एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य मोहित लोधी, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में सुरेश ताम्रकार, राकेश भार्गव, भगवान सिंह लोधी, पूर्व पार्षद शारिक शाह, सरपंच प्रतिनिधि जयहिंद गौर करोहला,  हफसिली सरपंच गुड्डा पटेल, युवा मोर्चा अध्यक्ष आदर्श शर्मा एवं पार्षदो  द्वारा पुष्पमाला पहनाते हुए शाल श्रीफल से सम्मान किया गया ।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए  केश शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा एवं  भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू ने  शिक्षकों को सृष्टि में सर्वोच्च स्थान हासिल होने की बात करते हुए उन्हें शाब्दिक रूप से सम्मानित किया ।संचालन पूर्व शिक्षक प्रदीप सोनी शून्य एवं आभार प्रदर्शन जनपद पंचायत सीईओ आशीष जोशी द्वारा किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.