Type Here to Get Search Results !

बारिश से हुआ शहर तरबतर किसानो और व्यापारियों के चेहरे खिले

बारिश का

बेगमगंज। क्षेत्र में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है जिससे किसानों और व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। किसानों को कहना है कि यही बारिश यदि 15 दिन पहले हो जाती है तो उनकी कई फसलें बर्बाद होने से बच जाती।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान जिले में भारी वर्षा का अलर्ट जारी 

मानसून के फिर सक्रिय होने से पूरी तहसील में रुक-रुककर अच्छी वर्षा होने की संभावना बन गई है। मौसम विभाग के अनुसार 18 से 20 सितंबर तक प्रदेश में वर्षा का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि जल्द ही एक और सिस्टम सक्रिय होने वाला है। बीते एक दिन पहले से क्षेत्र के कई  ग्रामों में झमाझम बारिश की शुरुआत हो गई है।  मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती घेरा और निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय होने से बारिश का दौर शुरू हो सका है।   शहर में कभी  हल्की तो कभी तेज बारिश का सिलसिला जारी है सेमरी दुधई एवं बीना नदी  उफान पर है। 

 इस बार बारिश का  आंकड़ा 1059 पॉइंट 1 मिली मीटर पहुंच गया 

कल शाम को भी अच्छी बारिश हुई और सुबह से भी बारिश का दौर जारी है।जिससे  उमस और गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है आगामी दिनों में बारिश के साथ ही तापमान में और भी गिरावट होने की संभावना है इससे फसलों को फायदा मिलेगा। हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश ने मौसम को ठंडा और सुहावना कर दिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.