Type Here to Get Search Results !

जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी सागर की जन आक्रोश रैली को लेकर तैयारी बैठक आयोजित

सागर। तिली स्थित ग्रामीण कांग्रेस कार्यालय मैं आयोजित बैठक में सर्वप्रथम महात्मा गांधी अमर रहे बाबा साहब अमर रहे के नारों के साथ बैठक का शुभारंभ हुआ उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मल्लिकार्जुन खड़गे जिंदाबाद कमलनाथ जी जिंदाबाद के नारों को बुलंद किया जन आक्रोश रैली के बारे में बताते हुए ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के आहवान पर मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग नेताओं के नेतृत्व मे  जन आक्रोश रैली आयोजित की जा रही है बुंदेलखंड अंचल में इस रैली के नेतृत्वकर्ता माननीय श्री अरुण यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री हम लोगों के बीच में भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों और कुशासन के खिलाफ तीन दिवसीय यात्रा पर सागर पहुंच रहे हैं सभी विधानसभा क्षेत्र में उनका भव्य स्वागत और अगवानी की जाएगी और कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता आम जनता के बीच में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष कमलनाथ जी की भावनाओं के अनुसार रैली को सफल बनाने के लिए दिन-रात एकजुट होगा

सभीक्षेत्रों में ब्लॉक स्तर पर प्रभारी बनाए जाएंगे जो रैली को सफल बनाने के लिए और कांग्रेस पार्टी का संदेश देने के लिए बैठक आयोजित करेंगे इस वर्ष के अंत में विधानसभा के चुनाव हैं कांग्रेस पार्टी की सरकार मध्य प्रदेश में बनने जा रही है और मध्य प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्रीश्री शिवराज सिंह चौहान के कुशासन से छुटकारा मिलने वाला है कमलनाथ जी हर वर्ग किसान, मजदूर, युवा ,महिलाएं, छात्र-छात्राएं बुजुर्ग नागरिक गणों के लिए चिंतित हैं वहीं दूसरी ओर इन वर्गों के लिए अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से मध्य प्रदेश के निर्माण की नई तस्वीर सामने रख रहे हैं कमलनाथ जी के मुख्यमंत्री बनते ही प्रदेश विकास के नए रास्ते पर आगे बढ़ेगा उन्होंने जन आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए सभी कांग्रेस जनों से अपील की है ।

बंडा के विधायक तरवर सिंह लोधी ने कहा कि बुंदेली परंपरा से उनका स्वागत किया जाएगा श्री अरुण यादव जी की तैयारी के लिए ब्लॉक लेवल पर बैठक की जाएगी गांव गांव जाकर कांग्रेस के कार्यकर्ता तैयारी करेंगे उन्होंने कहा कि माननीय कमलनाथ जी के निर्देशानुसार कोई भी कमी स्वागत में नहीं आने दी जाएगी भवय स्वागत किया जाएगा पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि श्री अरुण यादव के आने से युवाओं में नया जोश आएगा और नई ऊर्जा के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा के लिए तैयार होंगे उन्होंने तीनो मंत्रियो  की कार्य प्रणाली को लेकर जमकर प्रहार किया उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में  जन आक्रोश रैली में आम जन की भागीदारी रहेगी उन्होंने भारतीय जनता  पार्टी के 18 साल की नाकामियों को विस्तार से रखा 

पूर्व विधायक सुनील जैन ने रैली को सफल बनाने की अपील की और हर संभव सहयोग का वायदा किया अरुण यादव जी के कार्यक्रम के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव हर वर्ग को लेकर चलने का कार्य किया है माननीय कमलनाथ जी की 18 महीने की सरकार भारतीय जनता पार्टी के 18 सालों पर भारी थी हम सब मिलकर जम आक्रोश रैली को सफल बनाएं।

बैठक का संचालन रामकुमार पचौरी ने किया आभार। राजाराम अहिरवार ने  माना बैठक में उपस्थित रहने वालों में प्रमुख रूप से नारायण प्रजापति पूर्व विधायक,श्रीमती शारदा खटीक रक्षा राजपूत भूपेंद्र सिंह मोहासl, दीपक दुबे, विनोद यादव, अनिल सोनी, रणवीर सिंह ठाकुर, राकेश दुबे निशांत रिचरिया,आसू भाईजान, हीरालाल चौधरी, मोती पटेल, अशोक पटेल,विवेकमिश्रा, राजाराम अहिरवार, सिंटू कटारे, प्रह्लाद सिंह ठाकुर, नितिन पचोरी, नारायण खान, साकिर खान, सुलतान कुरैशी विक्रांत गोलंदाज, मनोज गुप्ता, अनिरुद्ध सिंह, सोम तिवारी, कपिल यादव कपिल जैन, राजू ठाकुर, संजय व्यास, बी एल अहिरवार जितेंद्र खटीक पवन पटेल, सुरेंद्र कुमार अहिरवार, गोविंद अहिरवार श्रीकांत लोधी मोतीलाल अहिरवार, अरविंद सिंह लोधी किशोरी लाल खटीक, गजराज सिंह अमल सिंह राजपूत सतीश यादव अरविंद मिश्रा अजय अहिरवार अनिल अहिरवार, भागवाल अहिरवार, देवेंद्र कुमार अहिरवार रत्नेश पटेल अमन लोधी लीलाधर अहिरवार धर्मेंद्र प्रजापति फिर्दोष कुरैशी संजय रोहिताश मुन्नालाल बिलहरा कुंदन बिलहरा राशिद खान दीपक सिंघाई मोहम्मद हामिद अंसारी रवि पामाखेड़ी राजू अहिरवार साकिर खान सुखलाल राम अहिरवार इरफान खान अरूण ठाकुरहेमंत लारिया, सुरेश तिवारी,गौरव भदोरिया, पवन जाटव, अशीष चौबे, कमलेश सिंघई,गीता कुशवाहा लक्ष्मीनारायण सोनकिया प्रकाश लोधी, सिद्धार्थ बौद्ध,इंद्र भूषण तिवारी सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.