बेगमगंज। शासकीय सेवा एक ऐसी सेवा है जिसमें एक न एक दिन सभी के लिए सेवानिवृत्त होकर ग्रस्त जीवन में पूरी तरह से प्रवेश करना पड़ता है सेवा कल के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिलता है ऐसा नहीं है कि सिर्फ बच्चों को ही सीखने का कार्य कराया जाता हूं मुझे भी अपने अधीनस्थों से बहुत कुछ सीखने को मिला मेरे सेवा काल में जाने अनजाने में किसी का दिल दुख गया हो तो उसे एक सपना समझ कर भूल जाए और मुझे हमेशा याद रखें मैं हर सुख दुख में आपके साथ एक परिवार के सदस्य की भांति उपस्थित रहूंगा।
शिक्षक के विदाई समारोह का |
उक्त उद्गार शा. स्कूल मंहगवा टप्पा मैं सेवा निर्वित होने वाले शिक्षक अखलेश दांतरे ने व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी का अभिवादन किया।
इस अवसर पर संस्था परिवार द्वारा फूल मालाओं से श्री दांतरे का स्वागत करते हुए संस्था परिवार एवं व्यक्तिगत रूप से लोगों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर हर्षोल्लास के साथ उनकी विदाई करते हुए ग्रहस्थ सफल जीवन की कामना की।