Type Here to Get Search Results !

बेगमगंज को सीयावास जिला बनाने सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन देने वालो में विश्व हिंदू परिषद, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, कामधेनु सियावास संघ,सियावास मानवसेवा समिति, हिन्दू उत्सव समिति, सामाजिक एवं राजनेतिक संगठन थे शामिल

जिला बनाने ज्ञापन सौंपते हुए

बेगमगंज। जिले की सबसे बड़ी बेगमगंज तहसील को सियावास के नाम से जिला बनाए जाने हेतु विभिन्न संगठनों द्वारा रैली की शक्ल में तहसील कार्यालय पहुंचकर महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम सौरभ मिश्रा को सौंप कर जिले से 85 किलोमीटर दूर स्थित बेगमगंज तहसील को अन्य तहसीलों के साथ मिलाकर सियावास जिला बनाए जाने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया गया है कि कालांतर में बेगमगंज  का नाम सिया वास था  जिसे ग्रामीण क्षेत्र में लोग आज भी सेवास कहते हैं।

बेगमगंज सिलवानी विधानसभा  एवं विदिशा संसदीय क्षेत्र  के अंतर्गत उत्तर-पश्चिम में विदिशा जिले की ग्यारसपुर तहसील, उत्तर-पूर्व में सागर जिले की सहतगढ़, जैसीनगर तहसील, दक्षिण-पूर्व में रायसेन जिले की सिलवानी तहसील एवं

दक्षिण-पश्चिम में रायसेन जिले की गैरतगंज तहसील की सीमा से लगा हुआ स्थित है। उक्त

सभी तहसीलों के कई क्षेत्रों एवं ग्रामों के निवासी अपने बाजार, रोजमर्रा के विभिन्न कार्यों लिए बेगमगंज पर ही आश्रित है, एवं प्रतिदिन यहाँ आवागमन करते हैं। साथ ही गैरतगंज तहसील के देवनगर तक बेगमगंज पुलिस अनुविभाग ही लगता है। वर्तमान में भौगौलिक दृष्टि से बेगमगंज काफी बड़ा क्षेत्र है, पूर्ववर्ती सरकारों

ने इस क्षेत्र की दशा में काफी सुधार किया। मूलभूत आवश्यकताओं सड़क, बिजली, पानी के लिए यहाँ काफी कार्य किए गए।  यदि वर्तमान परिस्थितियों को देखा जाए तो यहाँ विकास के नए आयाम स्थापित करने की महती आवश्यकता है।  यह आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र भी है,  इस क्षेत्र में आज भी पिछड़ेपन का अनुभव होता है। रोजगार के नाम पर यहाँ उद्योग-धंधे शून्य हैं।   उक्त सभी बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व से चली आ रही बेगमगंज को जिला बनाने की मांग, जो कि आज तक पूरी नहीं हुई, को फिर एक बार यहाँ के विभिन्न संगठन  उठाते हुए मांग करते हैं कि सियावास को उसका पुराना गौरव लौटाते हुए  रायसेन जिले से प्रथक कर सियावास नाम से नया जिला बनाया जाए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.