![]() |
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी हुए चयनित |
बेगमगंज। राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में सम्राट एकेडमी स्कूल में दो दिवसीय 67वी संभागीय शालेय क्रीड़ा फील्ड आर्चरी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भोपाल संभाग के सभी जिलों ने सहभागिता की इस प्रतियोगिता में बेगमगंज सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानंद पुरम जिला रायसेन के 62 भैया बहनों ने सहभागिता की और अपना अच्छा प्रदर्शन कर संभाग में अपना दबदबा बनाते हुए 46 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता शुजालपुर में 20 से 24 सितंबर तक आयोजित होगी इसमें मध्य प्रदेश की सभी 10 संभाग सहभागिता करेंगे ।
खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय आगमन पर खिलाड़ियों का सम्मान किया गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गई शुभकामनाएं देने वालों में जिला शिक्षा क्रीड़ा अधिकारी राजेश यादव , दल प्रबंधक मनोज मालवीय , विद्यालय समिति अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा , सचिव धर्मेंद्र जैन , प्राचार्य प्रकाश शर्मा एवं विद्यालय के समस्त आचार्य परिवार एवं समिति समस्त सदस्य शामिल हैं।