Type Here to Get Search Results !

इस बार सिलवानी विधानसभा में सबसे ज्यादा 164186 युवा मतदाता,

अब मतदाता सूची में 11 सितंबर तक और नाम जुड़वा सकते हैं  "

बेगमगंज। मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत अब 11 सितंबर तक दावा आपत्तियों के आवेदन लिए जाएंगे । इसके लिए प्रत्येक कार्य दिवस पर कार्यालीन  समय में सभी बीएलओ अपने- अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे और मतदाता सूची में नाम जोड़ने , हटाने और संशोधन के लिए आए आवेदनों को प्राप्त करेंगे । उपरोक्त आदेश मप्र निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए हैं।

ईवीएम मशीन का प्रदर्शन करते हुए

सिलवानी विधानसभा क्षेत्र 143 के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सौरभ मिश्रा एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसआर देशमुख ने बताया कि इस बार सबसे ज्यादा युवा मतदाताओं की संख्या बड़ी है मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अभियान के अंतर्गत नवीन मतदाताओं में पुरुष 4020 एवं महिलाएं 6370 कुल - 10390 नाम जुड़े हैं । वही 537 पुरुष एवं 584 महिलाओं के कुल 1121 के नाम काटे गए हैं।

वर्तमान में 222048  मतदाताओं में पुरुष 116570 एवं महिलाएं 105475  एवं थर्ड जेंडर तीन मतदाता शामिल है ।  अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक राष्ट्रीयकरण अधिकारी सौरभ मिश्रा ने बताया कि इस बार सबसे ज्यादा युवा मतदाताओं की संख्या हैं। 

18 से 19 वर्ष तक के 10137 युवा मतदाता ,   20 वर्ष से लेकर 29 वर्ष तक के मतदाताओं में 58738 एवं 30 वर्ष से 39 वर्ष तक के 55767 मतदाता एवं 40 से 49 वर्ष तक के 39544 हैं। युवा वर्ग की श्रेणी में कुल 164186 मतदाता आते हैं ।

जबकि 50 से 59 वर्ष तक में 28429 व 60 से 69 वर्ष में 18161 एवं 70 से 79 वर्ष में 8383 तथा 80 वर्ष से ऊपर में 2889 मतदाता आते हैं । सिलवानी -बेगमगंज विधानसभा क्षेत्र के टोटल मतदाताओं की अब तक की संख्या 222048 है ।

तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसआर देशमुख ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने कटवाने एवं संशोधित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा 31 अगस्त तक का समय रखा गया था लेकिन मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा तारीख को बढ़ाते हुए 11 सितंबर तक कर दी गई है ताकि जो भी मतदाता वंचित रह गए हो वह इसका लाभ ले सकते हैं ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.