भोपाल। उप राष्ट्रपति एवं कुलाध्यक्ष माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय श्री जगदीप धनखड़ गुरुवार 15 सितंबर को भोपाल में विश्वविद्यालय के बिसनखेड़ी स्थित नवीन परिसर का लोकार्पण करेंगे। साथ ही एमसीयू के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे।
जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ द्वारा एमसीयू के नवीन परिसर का लोकार्पण किया जाना गौरव की बात है। मंत्री श्री शुक्ल ने तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने परिसर के कार्यक्रम स्थलों का भी मुआयना किया और सुरक्षा व्यवस्था एवं आवागमन रूट की जानकारी प्राप्त की।
जनसंपर्क मंत्री ने एमसीएयू के रीवा परिसर के निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। मंत्री श्री शुक्ल ने रीवा परिसर में हॉस्टल, खेल सुविधाओं के साथ फैकल्टी आवास के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने रीवा परिसर के खंड-1 के 20 सितंबर को प्रस्तावित लोकार्पण की तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये।
मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि विश्वविद्यालय की सफलता का ही प्रभाव है कि आज लाखों विद्यार्थी विभिन्न परिसरों के माध्यम से पत्रकारिता की विभिन्न विधाओं की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। विश्वविद्यालय की निरंतर प्रगति ऐतिहासिक है। उन्होंने कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश सहित विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ को इस उपलब्धि के लिये बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं।