शब्बीर अहमद, बेगमगंज। विकासखण्ड में युवा अभियान के अंतर्गत खेलो एम.पी युथ गेम्स 2023 का आयोजन खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की तर्ज पर मुख्यमंत्री की घोषणा के पालन में खेलो एम. पी. यूथ गेम्स का 15 सितंबर को सीएम राइज उत्कृष्ट स्कूल के मैदान पर आयोजित किया जाना है। जिसको लेकर गति 11 सितंबर को कलेक्टर रायसेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में खेलो एम. पी. यूथ गेम्स की कार्ययोजना अनुमोदित की गई है। जिसमे 18 वर्ष से कम आयु के बालक एवं बालिकाऐं खिलाड़ी प्रतिभागिता में भाग ले सकेंगे। ब्लाक स्तर पर प्रचलित 18 खेलो एथलेटिक्स, बास्केटबाल, बेडमिन्टन, बॉक्सिंग, फुटबाल, हाकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखम्ब, तैराकी, बेडलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबिल-टेनिस, योगासन, बालीबाल, टेनिस एवं शतरंज खेलो का आयोजन किया जाएगा | तथा छ: खेल ताईकमांडो, फैसिंग, रोग, क्याकिंग-कैनईग, शूटिंग एवं आर्चरी खेल सीधे राज्य स्तर पर किया जाएगा। खिलाडियों को फॉर्म के साथ जन्मप्रमाण पत्र, कक्षा 10 वीं की अंकसूची आधार कार्ड, फोटो संलग्र करना आवश्यक होगा। जिसकी जबाबदारी खेल प्रभारी प्रशिक्षक की होगी | समस्त शासकीय अशासकीय स्कूल, खेल प्रभारी, पी.टी.आई., प्रशिक्षकों को खेल के मैदान तैयार कराने एवं खेल प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 23 सितंबर को रविन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय चिकलोद में आयोजित होगी।
युवा समन्वयक्त सुभाष रैकवार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रोटेस्ट निराकरण समिति में एसडीएम सौरभ मिश्रा, बीईओ राजेंद्र श्रीवास्तव एवं पीटीआई को शामिल किया गया है। साथ ही विभिन्न खेलों के लिए अलग-अलग अधिकारियों पदाधिकारी को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से संपन्न की जाएगी।