Type Here to Get Search Results !

गडडा भरवा 1100/- रु इनाम पाए....., 1 वर्ष से नहीं भर पाया चकराघाट का गडडा

सागर। सागर नगर के व्यस्ततम कोतवाली थाने के पास चकराघाट  तिग्गडे से पुरव्याऊ और बड़े बाजार की ओर जाने वाले रास्ते में एक गड्ढा पिछले एक वर्ष से लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है इस गड्ढे को भरने के लिए नगर निगम के आयुक्त से लेकर इंजीनियरों तक गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन यह गड्ढा भरा नहीं जा सका है। समाजसेवी मुकेश जैन ढाना ने बताया कि वार्ड के लोगों ने सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज कराई आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला को आवेदन दिया लेकिन इसका हल अब तक नहीं निकला है हालांकि इस वार्ड से जनप्रतिनिधि कई बार निकलते हैं लेकिन उनकी नजर इस गड्ढे पर नहीं पड़ी है वार्ड वासी बताते हैं कि पिछले एक वर्ष में आधा दर्जन ऑटो पलट चुके हैं अनेकों मोटरसाइकिल स्कूटर  सिलिप हो चुकी है लोगों को चोट लग चुकी है लेकिन इस गड्ढे को भरा नहीं जा सका है। मंदिर जाने के लिए लोग नहा धोकर निकलते हैं लेकिन गड्ढे में कीचड़ होने से उनके कपड़े भी खराब हो जाते हैं। एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन भी अगले कुछ दिनों में होने वाला है जिससे इस रोड पर और ज्यादा दबाव ट्रैफिक का बढ़ जाएगा मुकेश जैन ढाना ने इस गड्ढे को भरवाने के लिए अपनी ओर से ₹1100 की राशि इनाम में देने की घोषणा की है। इंजीनियर फोरम सागर के सभी इंजीनियरों से निवेदन किया है इस गड्ढे को कैसे भरा जाए इसके लिए वे सलाह दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.