Type Here to Get Search Results !

जवान के क्लिप्स फिर से लीक हुए, शाहरुख की कंपनी ने FIR कराई

मुंबई। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान के कुछ क्लिप्स लीक हो गए थे। अब इसे लेकर शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने FIR दर्ज कराई है। 10 अगस्त को इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत ये FIR दर्ज कराई गई।

प्रोडक्शन कंपनी का कहना है कि क्लिप लीक करना कॉपीराइट का उल्लंघन है। क्लिप लीक होने से फिल्म की सीक्रेसी खत्म हो जाती है। फिल्म में काफी सारी चीजें छिपाई जाती हैं। यह एक स्ट्रैटजी होती है। ऐसे में रिलीज से पहले क्लिप्स आउट होने से फिल्म की मार्केटिंग पर असर पड़ता है।

Free Press Journal की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोडक्शन कंपनी ने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है। प्रोडक्शन कंपनी का कहना है कि क्लिप लीक से एक्टर के लुक और फिल्म के म्यूजिक का क्लू मिल सकता है। ये सब चीजें डिस्क्लोज नहीं की जाती हैं।

मेकर्स जहां तक कोशिश करते हैं कि वे अपनी फिल्मों के बारे में रिलीज से पहले कुछ भी शेयर न करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.