Type Here to Get Search Results !

भारी बारिश के चलते बेगमगंज - विदिशा मार्ग सहित कई मार्ग हुए बंद , जनजीवन अस्तव्यस्त"

बेगमगंज।रात के अंतिम पहर तीन  बजे से लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा के चलते बीना नदी एवं सेमरी नदी उफान पर आने से कई रपटों पर पानी आने के कारण आवागमन बंद हो गया है।

बीना नदी का बेरखेड़ी घाट के पुल के ऊपर  पानी से विदिशा मार्ग बंद ।

प्रातःकाल सुबह तीन बजे से लगातार हो रही वर्षा के कारण पश्चिम दिशा में बहने वाली बीना नदी पूरी तरह उफान पर आ गई है। जिसके कारण बेरखेड़ी घाट का पुल जलमग्न हो गया है । वहीं बर्री कला का रपटा,  सोठिया - पचीपुरा घाट पर पड़ने वाले रपटों पर भी पानी भरने से आवागमन बंद हो गया।  जिसके कारण पश्चिम दिशा के 2 दर्जन से अधिक गांव बेरखेड़ी , माला , सिलतरा  , गोपालपुर , चंदोरिया , कोकलपुर ,  चैनपुरा , पीरपहाड़ी , सागोनी , विनायकपुर ,  मूडला चावल , ढिमरोली , कोहनियां , पचीपुरा , खैरपुर  , मानपुर  , खजुरिया बरामद गढ़ी  , झिरिया बरामद गढ़ी ,  कररुआ ,चांदामऊ ,   बेलाई  भभूका इत्यादि सहित इस दिशा में स्थित गांवों  का सड़क संपर्क पूरी तरह टूटा हुआ है ।

बेरखेड़ी घाट से विदिशा जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र के तीन दर्जन के करीब गांव जुड़े हुए हैं। यह भी सड़क संपर्क से पूरी तरह टूट चुके हैं । खबर लिखे जाने तक अनवरत तेज वर्षा जारी है । फिलहाल उपरोक्त मार्गों के खुलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है । लगातार 15  घंटे  से अनवरत होने वाली वर्षा ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। नगर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बीना नदी पर बनाए गए मडिया बांध के कारण जलभराव बहुत ज्यादा बढ़ गया । वही तेजी से पानी का फैलाव भी होता जा रहा है।

क्षेत्र के खेतों भी पानी में पूरी तरह डूबे हुए हैं । प्रभावित  किसानों का कहना है कि यदि बारिश रुक भी गई तो 2 से 3 दिन तक उनके खेतों में पानी भरा रहेगा जो सोयाबीन एवं मक्का की फसलो के लिए हानिकारक होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.