Type Here to Get Search Results !

गरोठ पुलिस द्वारा अवेध मादक पदार्थ अफीम का परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से 01 किलो 500 ग्राम अफीम कीमती 165000 रुपये व सुपर स्पलेंडर मोटर साईकिल किया जप्त

मन्दसोर। कार्य का विवरणः -  श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं श्री गोतम सिँह सोलंकी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  एवं श्री राजाराम धाकड, एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो के रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत निरीक्षक उदय सिँह अलावा थाना प्रभारी गरोठ के कुशल निर्देशन  में गरोठ पुलिस को मिली सफलता ।

घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिंनाक 30.08.23 को  उनि सुभाष गिरी को अवेध मादक पदार्थ अफीम  के परिवहन के संबध मे सुचना प्राप्त हुई जो सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वारनी तिराहा , मेलखेडा गरोठ पर नाकाबंदी की गई जो 01 व्यक्ति सुपर स्पलेंडर मोटर साईकिल लेकर आते दिखाई दिया जिसे रोककर उसका नाम पता पुछते अपना नाम 1 इश्वर लाल पिता मांगीलाल प्रजापत उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम शेरगढ थाना सीतामउ का होना बताया जो आरोपी के कब्जे से कुल 01 किलो 500 ग्राम अफीम जप्त कर विधिवत कार्यवाही कर थाना गरोठ पर अपराध क्र 384/23 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिय़ा गया । उक्त मादक पदार्थ अफीम के संबध मे अनुसंधान जारी है ।

गिरफ्तार आरोपी:- 1. इश्वर पिता मांगीलाल प्रजापत उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम शेरगढ थाना सीतामउ

जप्त मश्रुका :-  अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल वजनी 01 किलो 500 ग्राम कीमती 01 लाख 65 हजार रुपये मय सुपर स्पलेंडर                      मोटर साईकिल क्र MP14MT6757

 उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उदय सिँह अलावा थाना प्रभारी गरोठ, का0उनि0 सुभाष गिरी,  आर.422 सिराज खान , आर 862 रिंकु सिँह , आर. 789 मनीष जाट , आर. 244 बाबुलाल अहिर ,आर0 चालक 283 सुल्तान , का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.